
बागपत। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ तमाम मामलों के समाधान और जनता से अभद्रता नहीं करने के सख्त आदेश दिए हैं। वहीं, बागपत जिले में तैनात एक दरोगा का महिलाओं के साथ अभद्रता करने और महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गालीगलोच की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बागपत ने पूरे मामले की जांच सीओ बडौत को सौंपकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, मामला रमाला थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर माजरा गांव का है। जहां गांव में ही रहने वाले दो परिवारों शौकीन पाल ओर रविन्द्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और मामले का निस्तारण करने के लिए पहुंचे दरोगा नत्थू सिंह ने मौके पर जाकर वहां पर महिलाओं के साथ अभद्रता की है। एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी दरोगा के खिलाफ जमकर हंगामा किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दरोगा का वीडियो गांव के ही किसी युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। एएसपी बागपत ने पूरे मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ बडौत को जांच सौंपी है और जांच कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामला 5 दिन पुराना है। दरोगा एक तरफा कार्रवाई कर रहे हैं और पुरुषों को बेवजह थाने में बन्द कर महिलाओं के साथ गालीगलौच व अभद्रता की है।
Updated on:
12 Oct 2019 06:13 pm
Published on:
12 Oct 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
