23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर परिसर में सरेआम दिखा मौत का ऐसा नजारा

खबर की खास बातें: . मंदिर परिसर में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप . कुछ ही दिनों पहले विवाहिता को लेकर आया था पति  

less than 1 minute read
Google source verification
dead.png

बागपत. खेकड़ा थाना के बड़ागांव स्थित दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में एक महिला का शव मंदिर परिसर में बने बाथरुम में लटका मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr: बारिश ने दिखाया ऐसा ताड़व, सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिरी

जानकारी के अनुसार, बड़ागांव के दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में आगरा निवासी मनोज कई साल से खाना बनाता है। तीन माह पूर्व ही मनोज की शादी हुई थी। कुछ ही दिनों पहले मनोज अपनी पत्नी को लेकर बड़ागांव आया था। रात करीब नौ बजे मनोज भोजनालय से वापस लौटा तो कमरे के बाथरूम में पत्नी का शव लटका पाया। उसके पैरों तले से जमीन निकल गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची। एसओ अजय शर्मा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम को भेजा है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आत्महत्या व दहेज के एंगल से भी मामले की जांच मेंं जुटी है। वहीं, मृतका के मायकेवालों का आरोप है कि उसका पति दहेज को लेकर अक्सर मारपीट किया करता था। उन्होंने हत्या करने का आरोप लगाया हैै।