No video available
चौमूं. फुलरा दोज पर सेवा भारती समिति जयपुर ग्रामीण के तत्वावधान में शहर के केशव नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में पंचम सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आयोजन समिति के संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा “पुरुषोत्तम” ने बताया कि सम्मेलन में सामाजिक समरसता का समागम हुआ। विवाह को लेकर शहर के गढ़ परिसर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला से बैंड-बाजे के साथ दूल्हों की बारात रवाना हुई। इसके बाद बारात बस स्टैंड, बावड़ी गेट, लक्ष्मीनाथ चौक, त्रिपोलिया बाजार, सदर बाजार, चौपड़, नया बाजार, मानावतों की गली, सिंधी कॉलोनी होते हुए बालिका आदर्श विद्या मंदिर पहुंची। जहां पर सामूहिक तोरण की रस्म अदा हुई। इसके बाद सामूहिक वरमाला हुई व विद्वानों ने शास्त्रोक्त एवं वैदिक रीति से पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा करवाई।