3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंतेला में 45 लाख की लागत से विकसित होगा पार्क

आंतेला. क्षेत्र में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत कस्बे के बावड़ी के पास नीलका अमृत सरोवर का बुधवार को विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम अमिता मान के निर्देशन तथा सरपंच जयराम नागर की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक ने आंतेला में करीब 45 […]

less than 1 minute read
Google source verification
10 दिन में हटेगा चरागाह भूमि से अतिक्रमण

10 दिन में हटेगा चरागाह भूमि से अतिक्रमण

आंतेला. क्षेत्र में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत कस्बे के बावड़ी के पास नीलका अमृत सरोवर का बुधवार को विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम अमिता मान के निर्देशन तथा सरपंच जयराम नागर की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक ने आंतेला में करीब 45 लाख रुपए की लागत से करीब 8 बीघा क्षेत्र में पार्क विकसित करने की घोषणा की। जिससे हरियाली के साथ गांव की सूरत बदलेगी। इसके लिए एसडीएम अमिता मान को जगह चिन्हित कर पार्क विकसित करने के लिए आगे की कार्रवाई जल्द शुरू करने की बात कही है। इस दौरान एसडीएम ने वंदे जल संरक्षण अभियान के उद्देश्य एवं जल के महत्व पर प्रकाश डाला और आमजन को जल संरक्षण, सफाई और अधिकाधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के अधिशसी अभियंता हरि मोहन बैरवा, सहायक अभियंता प्रदीप यादव ने विभाग की ओर चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी। कार्यक्रम में विराटनगर तहसीलदार लालाराम यादव, विकास अधिकारी राजकुमार बडजात्या, पावटा रेंजर श्रुतिसिंह चौधरी, विद्युत निगम के एईएन कपिलकुमार शर्मा, जेईएन अजय बाज्या, पीएचडी के एईएन दयाराम जाट ने भी विचार वक्त किए। विधायक ने नीलका अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। जेईएन रीना खन्ना ने बताया कि यहां अमृत सरोवर के लिए करीब 23 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। जिनमें नीलका अमृत सरोवर करीब 17 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है।