21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन में गड़बड़झाला : खातेदारी भूमि की तरमीम-तकासमा में गलतियों की भरमार

राजस्व विभाग ने प्रत्येक किसान के खाते को जनवरी से ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन कई गांवों के किसानों के लिए यह प्रणाली गड़बड़ी वाली साबित हो रही है।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Feb 05, 2020

ऑनलाइन में गड़बड़झाला : खातेदारी भूमि की तरमीम-तकासमा में गलतियों की भरमार

ऑनलाइन में गड़बड़झाला : खातेदारी भूमि की तरमीम-तकासमा में गलतियों की भरमार

फागी. किसानों को सुविधा देने के लिए राजस्व विभाग ने तहसील के प्रत्येक किसान के खाते को जनवरी से ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन कई गांवों के किसानों के लिए यह प्रणाली गड़बड़ी वाली साबित हो रही है। जिसे किसान दुरुस्ती के लिए तहसील व उपखंड अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बता दें, ऑनलाइन प्रक्रिया से किसान घर बैठे खाते की जानकारी व नक्शे में तरमीम सहित अन्य जानकारी ले सकते हैं। नतीजन किसानों को पटवारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। फागी तहसील के 172 गांवों के एक लाख 60517 खसरा नंबरों व 42 हजार 438 खातों को ऑनलाइन कर दिया गया है

रिकॉर्ड में गड़बड़ी का कारण
विभागीय सूत्रों की मानें तो फागी तहसील का सेटलमेंट संवत् 2011 में हुआ था। उस समय के नक्शों को पटवारी चला रहे थे। नक्शे वर्षों पुराने होने के कारण कई हलका क्षेत्र के नक्शों से खाता नंबर गायब थे। कई जगह तो नक्शे मौजूद ही नहीं थे। इन हालातों में पटवारी ने प्रशासन के शीघ्र ऑनलाइन करने के दबाव के चलते मौका स्थिति के अनुसार नए नक्शों में किसानों की खातेदारी भूमि का तरमीम तकास्मा कर दिया। किसान खाता ऐप पर जाकर देख रहे तो गड़बडिय़ों की जानकारी मिल रही है।

चित्तौड़ा पटवारी के विरुद्ध मामला दर्ज
राजस्व खातों में गड़बड़ी के कारण किसानों ने हलका पटवारी चित्तौड़ा को अवगत कराया, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं देने के कारण किसानों ने हस्ताक्षरयुक्त रिपोर्ट देकर फागी थाने में मामला दर्ज करवा दिया। इसके विरोध में राजस्वकर्मियों का शिष्ट मंडल कलक्टर से मिला था।

टीम गठित, जांच शुरू
चित्तौड़ा व चांदमाखुर्द के किसानों ने ऑनलाइन के कारण नक्शों में गड़बड़ी होने की शिकायत की थी। चित्तौड़ा में समस्या के निस्तारण के लिए टीम गठित कर जांच शुरू करा दी है। काम पूर्ण होने के बाद चांदमाखुर्द की भी जांच कराई जाएगी। किसानों की हर समस्या का समधान होगा।
— सोनू गुप्ता, तहसीलदार फागी