
नगरपालिका बगरू के सभागार में पालिका की बजट बैठक
जयपुर. नगरपालिका बगरू के सभागार में पालिका की बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 50 करोड़ 49 लाख रुपए का अनुमानित बजट पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा ने की। अधिशासी अधिकारी मनीष सोनी ने बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने सर्वसम्मति से बजट को स्वीकृति दी। ईओ ने बताया कि आगामी वर्ष में राजस्व आय 6 करोड़ 84 लाख तथा पूंजीगत आय 19 करोड़ 40 लाख रुपए होने की संभावना है। इसमें राजस्व खर्च 14 करोड़ 34 लाख तथा पूंजीगत खर्च 6 करोड़ 56 लाख रुपए होने की संभावना है। आगामी वर्ष के लिए स्वच्छ भारत मिशन, सड़क, भवन निर्माण, प्रकाश व्यवस्था सहित विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।
बजट बैठक में उपस्थित पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा पर मनमर्जी से कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की नीयत से विकास कार्य करवा रहे हैं। पार्षदों ने मांग रखी कि उनके वार्ड में पार्षद की अनुशंसा पर ही कार्य करवाए जाएं तथा अगर कोई अन्य जनहित का कार्य नगर पालिका प्रशासन करवाता है उसके बारे में भी पार्षद को अवगत कराया जाए। नरेश देगड़ा ने कहा कि वार्ड के मतदाताओं ने हमें वोट देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है, जब विकास कार्य नहीं होंगे तो हमें भी उनको जवाब देना पड़ता है। उन्हें हम क्या जवाब दें।
इस दौरान गहमागहमी होती देख उपस्थित नेता प्रतिपक्ष मुकेश मेहता ने मामले को शांत करते हुए कहा कि विकास कार्य तो सभी वार्डों पार्षदों की ही अनुशंसा पर ही होने चाहिए। पालिका उपाध्यक्ष अजय चौहान ने भी पालिका प्रशासन से अपना सवाल उठाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने का प्रस्ताव काफी समय से अधरझूल में अटका हुआ है, जहां सीवरेज का हवाला देते हुए शहरी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की बिल्कुल भी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। सदन को सीवरेज योजना की वस्तु स्थिति से स्पष्ट रूप से अवगत कराया जाए।
बगरू में नहीं डलेगी सीवरेज, सड़कें होगी दुरुस्त
पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा ने कहा कि सीवरेज योजना रद्द कर दी गई है। शहर में अब सीवरेज लाइन नहीं डाली जाएगी। अब शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर कई पार्षदों ने पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई, रोड़ लाइट, नाली, सड़क निर्माण, अतिक्रमण अन्य विभिन्न मांगों को लेकर अवगत करवाया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश मेहता, पालिका उपाध्यक्ष अजय चौहान, सहायक अभियंता दिनेश कुमावत, कनिष्ठ अभियंता भंवरपाल मीणा, पार्षद नितिन भारद्वाज, जयदेव मीणा, नरेश देगड़ा, सोनू कुमावत, लखन घड़ीवाल, अमरचंद बागड़ा, पूजा कुमावत, जाकिर हुसैन, श्यामा देवी, दिनेश यादव, भगवानसहाय टेपण व हेमराज खजोतिया उपस्थित रहे।
Published on:
12 Feb 2025 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
