8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे मिल सकता है बगरू के दस्तकारों को रोजगार

बगरू प्रिंट : फिर से राष्ट्रीय स्तर पर उभरा- बगरू हाथ ठप्पा छपाई दस्तकारों की बैठक- करेंगे मांग - कुर्ते बनाने का मिले आर्डर

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

May 20, 2019

Bagru print: again emerged at the national level

ऐसे मिल सकता है बगरू के दस्तकारों को रोजगार

बगरू. विश्वभर में प्रसिद्ध बगरू प्रिंट अब फिर से राष्ट्रीय स्तर पर उभरकर आया है। इस माह शुरू हो चुकी बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा के दौरान मंदिर समिति ने निर्णय किया है कि अब लोग बगरू प्रिन्ट के कुर्ते पहनकर ही बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इस संबंध में बगरू कस्बे में हुई बगरू हाथ ठप्पा छपाई दस्तकारों की बैठक में खुशी जताते हुए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के निर्णय की सराहना की गई। साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि कुर्ते बनाने के लिए बगरू हाथ ठप्पा छपाई दस्तकार संरक्षण एवं विकास समिति को ही ऑर्डर मिलना चाहिए। इससे स्थानीय दस्तकारों को रोजगार मिलेगा। विकास समिति अध्यक्ष कृष्णमुरारी छीपा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा बगरू प्रिंट के वस्त्रों में प्रवेश को लेकर जो प्रस्ताव बनाया गया है वह काबिले तारीफ है।

जीआई रजिस्ट्रेशन केवल बगरू समिति के पास

समिति सचिव अशोक नागर ने बताया कि बगरू प्रिंट को केवल बगरू के भोगौलिक वातावरण में ही बनाया जाए, इसका जीआई रजिस्ट्रेशन केवल बगरू समिति के ही पास है। इसलिए इन कुर्तों को बनाने का आर्डर केवल बगरू समिति को ही देने के लिए शीघ्र ही बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बात की जाएगी।

स्थानीय दस्तकारों को मिलेगा रोजगार

विकास समिति अध्यक्ष छीपा ने बताया कि यदि कुर्ते बनाने का ऑर्डर मिलाता है तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ क्षेत्र के विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों के नवीनीकरण करने का निर्णय लेने के साथ बगरू प्रिंट के माध्यम से बगरू में जो भी दस्तकार राष्ट्रपति व राज्यपाल आदि पुरस्कार से सम्मानित है उसे समिति में संरक्षक समिति में लेने का निर्णय लिया गया।

ये थे मौजूद

बैठक के दौरान पद्मश्री रामकिशोर डेरेवाला, हनुमानसहाय जाजपुरा, भागीरथ महरावदिया, भगवानसहाय खंडेलवाल, कमलेश छीपा सीए, श्रीबल्लभ कोठीवाल, कैलाशचंद मेड़तवाल, राजेन्द्र मास्टर, कन्हैयालाल पटेल, मनीष पटेल, नूतन उदयवाल, राधाबल्लभ छीपा, कैलाश जाजपुरा, ओमप्रकाश छीपा, सत्यनारायण नागर, रामशरण नागर, बनवारी नागर, मुरारीलाल छीपा व रामबाबू कालूका सहित समिति पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।