16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

भारत ने 12 घंटे 20 मिनट में 100 किलोमीटर दौड़ लगाई

- जयपुर जिले व गांव का नाम किया रोशन

Google source verification

जयपुर. दूदू विधानसभा क्षेत्र के सावरदा गांव निवासी भारत गुर्जर (चेतन) पुत्र देवकरण गुर्जर ने 12 घंटे और 20 मिनट में 100 किमी दौड़ कर जयपुर जिले व गांव का नाम रोशन किया है। भारत गुर्जर का गांव पहुंचने पर माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सावरदा ग्राम पंचायत के भारत गुर्जर ने गोविंद देव मंदिर से खाटूश्याम तक 100 किमी दौड़ 12 घंटे और 20 मिनट में पूरी की। गुर्जर ने बताया कि शाम 7:00 बजे से दौड़ शुरू हुई उस समय दिल और दिमाग में एक ही जुनून था 12 घंटे के अंदर दौड़ करनी है। 4 घंटे में 50 किमी की दूरी तय कर जोबनेर पहुंचा। शुरू में गति तेज होने के कारण समय में बढ़ोतरी होने से 12 घण्टे ओर 20 मिनट में दौड़ पूरी की।
अग्निवीर में पिछड़ गया था
भारत गुर्जर ने बताया कि 8 अक्टूबर 2022 को हुई इंडियन अग्निवीर भर्ती में फेल हो गया था। इस दौरान उसका आर्मी से स्पोर्ट ज्वाइन करने का सपना अधूरा रह गया था। फिर इसको लेकर उसने 100 किलोमीटर दौड़ करने की ठान कर लक्ष्य हासिल किया।