जयपुर. फुलेरा की नरेना रोड स्थित मोटर गैराज में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस को सुराग नहीं मिल पाए हैं। पुलिस वारदात के 36 घंटे बाद भी खाली हाथ रही। बुधवार को व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी हनुमान सहाय यादव से मिला। इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र वारदात का खुलासा करने की मांग की। थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने कहा कि पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। जगह-जगह सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
व्यापार महासंघ अध्यक्ष आहूजा ने सीएलजी सदस्यों में 7 प्रतिष्ठित व्यापारियों को शामिल करने की मांग भी रखी। इस दौरान एमपीएस धन्नालाल नोदल, व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष प्यारेलाल कुमावत, सुंदरदास सदारंगानी, त्रिलोक चंद शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, प्रदीप कुमावत सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
फुलेरा में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
फुलेरा में बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद नगर पालिका प्रशासन की नींद टूटी है। यहां लंबे समय से खराब पड़े कैमरों को लेकर बुधवार को व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में व्यापारी नगर पालिका ईओ राकेश कुमार शर्मा से मिले। व्यापारियों ने चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन सीसीटीवी नहीं होने से चोरों का सुराग नहीं लग पाता वहीं बदमाश वारदात कर निकल रहे हैं। जिससे लोकेशन भी पता नहीं पाती। इस पर ईओ राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरों के लिए टेंडर किया जाएगा। जल्द ही लाखों रुपए की लागत से फुलेरा में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे।