25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

अंधड़ ने मचाई तबाही, 2 की मौत, आधा दर्जन घायल

मौसम ने किसानों की बढ़ाई चिंता

Google source verification

बगरू

image

Teekam Saini

Apr 16, 2019

बगरू/बस्सी (जयपुर). ग्रामीण अंचल में मंगलवार शाम आए तेज अंधड़ ने भारी तबाही मचाई वहीं बारिश से खेतों में कटी फ सल भीगने से नुकसान हुआ है। अंधड़ से गांवों में सैकड़ों पेड़ और विद्युत पोल गिर गए व शादी समारोह में लगे टैंट उड़ गए। जिससे गांवों में बिजली गुल हो गई। अंधड़ के चलते हुए हादसों में 2 जनों की मौत हो गई और करीब आधा दजर्न से अधिक लोग घायल हो गए।अंधड़ से कोथून-मनोहरपुर राजमार्ग पर सानकोटडा मोड के ढाबे की दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबने से ढाबा मालिक सानकोटडा निवासी मीठालाल पुत्र महादेव मीणा व उसका भांजा पापडदा दौसा निवासी भरतलाल मीणा गंभीर घायल हो गया। जिनमें से मीठालाल की मौत हो गई। वहीं बस्सी तहसील के ग्राम पंचायत भूडला के रजवास गांव में दीवार के ढहने से वृद्धा लक्षमा बैरवा पत्नी श्योराम की मौत हो गई। वहीं चाकसू अंधड़ से सैकड़ों पेड़, करीब 200 विद्युत पोल, कई दीवारे गिरी, टिनशेड उड़े व एक दर्जन ट्रांसफार्मर धराशाही हो गए। टिनशेड की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं एक हाइटेंशन लाइन का टॉवर गिर गया और तार टूट गए।