
सामोद वीर हनुमान के दर्शन कर लौट रहे थे, रास्ते में हुआ ऐसा कि जान पर बन आई
जयरामपुरा (कालवाड़). हरमाड़ा थाना क्षेत्र के जयरामपुरा गांव में रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक सहित दो जने गंभीर घायल हो गए। मोटरसाइकिल सवार युवक सामोद स्थित वीर हनुमान के दर्शन कर लौट रहे थे कि रास्ते में ही हादसा हो गया।
रोजदा सरपंच प्रतिनिधि शैतानसिंह निठारवाल व पूर्व सरपंच जयराम कुमावत ने बताया जयरामपुरा में जाहोता रोड बांडी नदी के पास तेज गति में आ रही कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार पृथ्वीराज कुमावत (22) पुत्र साहनलाल व आशीष कुमावत (14) पुत्र गणेश निवासी रोजदा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को झोटवाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर हरमाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
हनुमान के दर्शन कर लौट रहे थे
सरदारपुरा निवासी अजय व आशीष सामोद वीर हनुमानजी के दर्शन कर लौट रहे थे। उसी समय जयरामपुरा के पास हुई दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों घायल रिश्ते में भाई हैं।
इधर, कार पलटी
कालवाड़ रोड रावण गेट के पास गोकुलपुरा मार्बल मंडी के पास रविवार को तेज गति से आर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में कार सवार युवक घायल हो गए।
Published on:
23 Feb 2020 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
