13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

दो कारों में भीषण भिडंत: कारों में फंसे एक दर्जन घायलों को चौमूं पहुंचाया, जयपुर रैफर

-चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा-करीब आधा घंटा तक हाइवे पर जाम में फंसे रहे वाहन

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Feb 11, 2023

चीथवाड़ी/चौमूं.
सामोद पुलिस थाना इलाके में चौमूं चंदवाजी स्टेट हाइवे पर बांसा खाल्डा में शनिवार देर शाम करीब ८ दो कारों की आमने-सामने की भिडंत में करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और शहर के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जयपुर रैफर कर दिया। घायलों में दो-तीन जनों की स्थिति ज्यादा गंभीर रही।
जाटावाली चौकी के सहायक उपनिरीक्षक विष्णु कुमार ने बताया कि चौमूं चंदवाजी स्टेट हाइवे पर बांसा खाल्डा में दो कारों के बीच भिंडत हो गई। इसमें एक कार में यूपी निवासी और दूसरी कार में दिल्ली निवासी बताए जा रहे है। दोनों कारों में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनकों एंबुलेंस एवं निजी वाहनों से शहर के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर किया है। पुलिस के मुताबिक एक कार में यूपी के महरोली निवासी अखलेश, सुनील दुबे, मुकेश कुमार, बबली, मीनू देवी और तीन बच्चे घायल हुए है। हालांकि दूसरी कार में सवार घायलों के नाम-पते की देर रात तक जानकारी नहीं लग पाई है।(निसं./कासं.)
——–
आगे के हिस्से चकनाचूर हुए, फंसे सवार
हादसे के दौरान दोनों कारों के बीच भिडंत इतनी तेज थी कि दोनों कारों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए और सवार लोग फंस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने बडी मशक्कत के बाद कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और निजी वाहनों व एंबुलेंस से चौमूं अस्पताल में पहुंचाया।
———
निजी अस्पताल में नहीं किया उपचार
इधर, हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए चौमूं शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों की हड़ताल के चलते इमरजेंसी बंद रही और वापस लौटना पड़ा। इसके बाद घायलों को शहर के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया।
———
जाम में फंसे रहे वाहन
हादसे के बाद हाइवे पर करीब आधा घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के हाइवे पर खड़े रहने से दोनों तरफ करीब एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। बाद में टोलकर्मियों ने टोल की क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जाटावाली चौकी परिसर में ले जाकर खड़ा किया।