चौमूं.
जयपुर ग्रामीण के सामोद थाना पुलिस ने मंगलवार को मोरीजा गांव के पास से तीन देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस सहित तीन जनों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में कुशलपुरा बांसा निवासी राजेश पंचोली उर्फ राजू आरडीएक्स उर्फ राजूड्रग्स, कुम्भुपुरिया तन नांगल कोजू थाना गोविन्दगढ़ निवासी सुरेन्द्र सैन उर्फ स्मार्ट सुरेन्द्र, महिला बास, थाना सादडी, जिला पाली हाल निवासी गोथा हाउसिंग अहमदाबाद निवासी राहुल लखारा शामिल है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दो आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने पूरा सौदा सोशल मीडिया पर तय किया था, लेकिन पुलिस के बिछाए जाल से आरोपी बच नहीं पाए। गोविंदगढ डीएसपी बालाराम चौधरी व थानाधिकारी पूजा पुनिया ने बताया कि सामोद थाने के कांस्टेबल अजय कुमार को थाना क्षेत्र के मोरीजा स्थित सूनसान जगह पर राजेश पंचोली को अवैध हथियार बेचने की सूचना मिली थी।
थानाधिकारी पूनिया व वृताधिकारी चौधरी ने पुलिस की टीम घटित कर सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र मोरीजा स्थित फायरिंग रेंज के पास सुनसान जगह पर पहुंची। जहां पर घेराबंदी कर तीन जनों को पकड़ा और तलाशी में बिना लाइसेंस शुदा & अवैध देशी पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हुए गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर यूं हुआ था सौदा
पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए पुलिस से बचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते थे। इसमें आरोपी राजेश ने सोशल मीडिया के जरिए सुरेंद्र व राहुल को पिस्टल की फोटो भेजकर ऑर्डर किया था। दोनों आरोपी राजेश को मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर बेचने आए थे।
22 हजार में एक पिस्टल
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल मध्य प्रदेश से हथियार खरीद कर राजस्थान में व्यापार करने की योजना के तहत वह सोशल मीडिया पर लोगों से वीडियो भेज कर संपर्क बनाने लगा। इस दौरान राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर साथी सुरेन्द्र के साथ राजेश को एक पिस्टल के 22 हजार के हिसाब से तीनों पिस्टल 66 हजार में देने का सौदा तय किया था। उसने अवैध हथियार खरीदने के लिए 40 हजार का पैन कार्ड पर लोन उठाया और शेष राशि की नगद व्यवस्था की थी।