चौमूं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौमूं के पास कालाडेरा के खेल स्टेडियम में आयोजित महंगाई राहत शिविर के अवलोकन को लेकर दौरा किया। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 500 छात्राओं वाले स्कूलों को जल्द ही कॉलेज की सौगात मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ‘आपका पैसा आपके लिए’ की सोच के साथ संचालित योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिल रही है। महंगाई के दौर में राहत का दायरा बढाकर योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे है। कैंपों में पंजीयन से आमजन को लम्बे समय तक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की देशभर में चर्चा है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार पांच सौ रुपए में सिलेण्डर दे रही है, जिस पर देश की रा’य सरकारें भी सोच में पड़ रही कि अब उन्हें भी जनता को देना पडेगा। जयपुर से सीकर रोड और चौमूं रेनवाल रोड होते हुए कालाडेरा खेल स्टेडियम में करीब डेढ़ बजे पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत ने 18 मिनट तक जनता को संबोधित किया। साथ में पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा भी मौजूद रहे। जनसभा में चौमूं कांग्रेस नेता भगवान सहाय सैनी ने मुख्यमंत्री से कालाडेरा को नगरपालिका की घोषित करने और गर्मी के मौसम को देखते हुए चौमूं को बीसलपुर परियोजना से जोडने की मांग रखी। इसके अलावा जनसभा को नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने भी संबोधित करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इधर, जनसभा में मंच पर नहीं बैठाने पर नाराज रुक्ष्मणी और कांग्रेस नेता भगवान सहाय सैनी के बीच मुख्यमंत्री के जाने के बाद बहस भी हुई। हालांकि जनसभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठी रुक्ष्मणी कुमारी को सीएम ने बुलाकर मंच पर बैठाया था।