16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

पकड़े गए लूट के आरोपियों में निकला 8 साल से फरार अपहरण और गैंगरेप का आरोपी

-कांवट गांव में चार दिन तक सादावर्दी में रखी निगरानी-एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

May 11, 2023

चौमूं.
जयपुर-सीकर हाईवे पर करीब 20 दिन पहले शहर के नजदीक चौमूं बाइपास पर खाटूश्यामजी के जा रहे लोगों के साथ लूट वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अवैध हथियार एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसमें बड़ी सफलता तो पुलिस को जब लगी, तब आरोपियों में करीब 8 साल से अपहरण और गैंग रेप के मामले में फरार चल रहा आरोपी भी धरा गया है।

पुलिस ने लूट वारदात में काम में ली कार और लूटे गया सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस देर रात तक पूछताछ करने में जुटी रही। इनसे कई और वारदाते खुलने की संभावना बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में सीकर के थोई थाना इलाके ग्राम गढी खानपुर पोस्ट जुगलपुरा निवासी जगवीर सिंह उर्फ कालू राजपूत, अरुण शर्मा उर्फ स्किन्त, युवराज शर्मा उर्फ सोनू शर्मा शामिल है।


थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि 21 अप्रेल को नैनीताल उत्तराखंड हाल जवाहर सर्किल जयपुर मेरियट होटल कर्मचारी रोहित बुधलाकोटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 अप्रेल की रात करीब 1.30 बजे कार से पुरुष एवं महिलाकर्मचारियों के साथ वह खाटूश्यामजी के जा रहे थे। चौमूं शहर के पास पहुंचने पर चौमूं बाईपास पर तीन व्यक्तियों ने एक कार उनकी कार के आगे लगाकर रुकवा ली और हथियार दिखाकर आईफोन, स्मार्टवॉच, पर्स और नकदी वगैरह की लूट ले गए। मामला दर्ज पर एसीपी राजेन्द्र निर्वाण सहित उ”ााधिकारियों ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम में शामिल हैड कांस्टेबल ख्यालीराम, रामसिंह, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, कांस्टेबल कैलाश, नरेन्द्र सिंह, अनुप, अमित ने उ”ााधिकारियों के दिशानिर्देश पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के साथ उनके तलाश के प्रयास किए।(कासं.)

————–
कांवट में दबिश एवं घेराबंदी कर दबोचा
टीम के ख्यालीराम को तीनों बदमाशों के कांवट के आसपास एक बिना नम्बरी कार में देखी जाने और तीनों के कांवट में रहने की मुखबीर से सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में सादावर्दी में करीब चार दिन तक केम्प किया और आरोपियों की तलाश जारी रखी। आरोपियों के सामने आने पर टीम ने दबिश देकर घेराबंदी के साथ तीनों बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

————–
दो दिन के रिमांड पर, कई खुलासे होने की संभावना
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसें कई और बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है।

———–
आरोपी जगवीर 8 साल से नहीं आ रहा था पकड़ में
लूट की वारदात में शामिल रहा आरोपी जगवीर करीब आठ साल से अपहरण एवं गैंगरेप के मामले में पुलिस की पकड़ से दूर था, लेकिन वह भी अब धरा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके खिलाफ वर्ष 2015 से अपहरण, गैंगरेप व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में चौमूं पुलिस थाने में ही प्रकरण दर्ज है, जो फरार चल रहा था। इसके अलावा भी इसके खिलाफ भट्टा बस्ती, थाना पुर भीलवाड़ा, राणोली सहित कई पुलिस थानों में कई धाराओं में मामले दर्ज है।