चौमूं.
शहरवासियों में देशभक्ति की भावना के उत्साहर्वधन और सौन्दर्यकरण के तहत शहर की प्रमुख सडक़ मार्ग अब तिरंगा रंग की रोशनी से सरोबार होंगे। यहां राधास्वामी बाग से लेकर मां नव दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर तक काम पूरा होने से दिन ढलने के साथ ही रोड लाइट तिरंगा रंग की रोशनी में जगमग हो रही है। जो शाम के बाद इस सडक़ मार्ग का दृश्य देखते ही बन रहा है। थाना मोड से लेकर रींगस रोड तक और मुख्य बस स्टैण्ड से लेकर मोरीजा पुलिया तक तिरंगा रंग की रोशनी किए जाने का काम जारी है। जो जल्द ही पूरा होने से शहर के प्रमुख सडक़ मार्ग तिरंगा रोशनी से जगमगाएंगे।
नगरपालिकाध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि शहर के प्रमुख सडक़ मार्गों पर लगे रोड लाइट के पाले पर तिरंगा थीम की लाइट लगाई जा रही है। शहर में जयपुर रोड से लेकर रींगस रोड पर आमलिया, बस स्टैण्ड से मोरीजा रोड पुलिया तक करीब 220 रोड लाइट लगी हुई है। इनमें से मां दूर्गा शक्ति पीठ मंदिर तक तिरंगा थीम की लाइट लगाए जाने का काम पूरा हो चुका है। यहां लाइटें भी जलनी शुरू हो गई। रींगस रोड और मोरीजा रोड पुलिया तक लगे रोड लाइट के पोल पर तिरंगा थीम की लाइट लगाए जाने का काम जारी है।
62 लाख रुपए होंगे खर्च
ईओ जितेन्द्र मीणा ने बताया कि शहर के सौंदर्यकरण को लेकर की जा रही लाइटिंग में करीब 62 लाख रुपए खर्च होंगे। साथ ही करीब दो साल तक संबंधित ठेकेदार ही लाइटिंग मेंटेनेंस आदि का रखरखाव करेगा। जल्द ही काम पूरा होने से शहर की प्रमुख सडक़ मार्ग तिरंगा रोशनी से सरोबार होगी।
लोगों को आकर्षित कर रही लाइट
जयपुर रोड के राधा स्वामी बाग कट से चौमूं की ओर घुसते ही सडक़ पर फैली तिरंगा रंग की रोशनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस पहल की शहर के लोग सराहना भी कर रहे है।