24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

दलदल में फंस रहे पशु: आक्रोशित लोगों ने मंडी गेट के जड़ा ताला, मंडी सचिव का किया घेराव

-दलदल में फंसने से तीन-चार गोवंश की हो चुकी मौत

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Jun 05, 2023

चौमूं.
शहर की फल सब्जी मंडी में खाली पड़ी जमीन में गंदगी एवं कचरे के कारण बारिश से बने दलदल में आवारा पशुओं के फंसने और मौत होने से सोमवार को गोरक्षा दल के पदाधिकारियों एवं किसान संघ के पदाधिकारियों में मंडी प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने फल सब्जी मंडी के गेट के ताला जडक़र विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडी सचिव का घेराव किया। हालांकि करीब एक घंटे के बाद मंडी सचिव की समझाइश पर आक्रोशित लोग माने और गेट से ताला खोला। तब जाकर मंडी में वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई और जाम से निजात मिली।
जानकारी के अनुसार शहर की फल सब्जी मंडी परिसर में मंडी की खाली जमीन में खराब सब्जियां डाली जा रही है। वहीं आसपास का कचरा भी इसी में भरा जा रहा है। हाल ही में हुई बारिश से गंदगी एवं कचरे ने दलदल का रुप ले लिया। मंडी में आवारा घुमने वाले पशु दलदल में फंस रहे है। कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। सुबह फिर दलदल में एक गोवंश के फंसे होने की सूचना पर मंडी में करीब ९ बजे गोरक्षा दल के पदाधिकारी एवं कई किसान एकत्र हो गए और मंडी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना पर रालोपा के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव भी पहुंचे और मामले से मंडी सचिव को अवगत कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की बात कही। इस मौके पर गोरक्षा दल के अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, भूपेन्द्र शर्मा, रवि जादम, भानू राजपूत, अक्षित मीणा, डॉ. आरएल मीणा, कानाराम योगी, अजय यादव, निक्की जादम, संतोष कुमार, अनील सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।(कासं.)


मंडी गेट के ताला लगाने से लगा जाम
इधर, आक्रोशित लोगों की ओर से मंडी गेट के ताला लगाए जाने से वाहनों की आवाजाही थम गई और जाम लग गया। सूचना पर फल सब्जी मंडी सचिव पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग दलदल को साफ कराने की बात पर अड़ गए। हालांकि बाद में सफाई कराने की समझाइश पर लोग माने। तब जाकर गेट के ताला खोलने से वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।

तीन चार गोवंश की हो चुकी मौत
गोरक्षा दल के अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि खाली पड़ी जमीन में गंदगी भरी पड़ी है। पांच दिन में तीन-चार गोवंश की दलदल में फंसने से मौत हो चुकी है। इसकी सफाई को लेकर बार-बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि मंडी सफाई किए जाने का करीब ६०-७० हजार रुपए प्रतिमाह का ठेका है, फिर भी सफाई चौपट हो रही है।


गोशाला में भिजवाया जाएगा गोवंश को
गोरक्षा दल के अध्यक्ष सैनी ने बताया कि खाली पड़ी जमीन में हुए कीचड़ को पूरी तरह से नहीं हटाया गया तो वापस से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि मंडी में आवारा घुमने वाले गोवंश को गोरक्षा दल की ओर से गोशाला में छुडवाने की व्यवस्था की जाएगी।


इनका कहना है—-
अपशिष्ट सब्जियां आदि फैंकने से गंदगी हो रखी है। इसके लिए पाबंद किया जाएगा।
—-ओमप्रकाश चौधरी, सचिव, फल-सब्जी मंडी समिति चौमूं।