चौमूं/चंदवाजी
चंदवाजी थाना पुलिस ने जयपुर दिल्ली हाइवे पर अवैध शराब से भरी एक कार पकडकर तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार से 15 कर्टन में 720 पव्वे देसी शराब व 5 कर्टन में 60 अवैध बीयर की बोतल बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी उदय सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार में शराब की पेटियां भरकर दिल्ली से चंदवाजी की ओर ले जाई जा रही है। सूचना पर नाकाबंदी करते हुए कार को रुकवा कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में 15 कर्टन में 720 पव्वे देशी शराब व 5 कर्टन में 60 बियर बोतल बरामद की। साथ ही आरोपी सालडवास थाना चंदवाजी निवासी प्रकाश चंद मीणा (32) पुत्र हनुमान सहाय मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।