चौमूं.
शहर के थाना मोड चौराहा पर साइड दबाने की बात को लेकर दो वाहन चालकों में हुए विवाद के चलते रात करीब पौने ८ बजे से करीब एक घंटे तक हाइवे जाम रहा। वाहनों की कतार लग गई और वाहन जाम में फंस गए। थाना मोड़ से लेकर सुभाष सर्किल, थाना मोड़ से जयपुर रोड और बस स्टैण्ड की तरफ करीब एक किमी तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी करीब आधा घंटा तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। शाम को करीब पौने आठ बजे एक बस और कार चालक के बीच साइड दबाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों वाहनों के बीच सडक़ पर खड़े रहने से देखते देखते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में वाहन आड़े-तिरछे फंस गए। बाद में थाने से पहुंचे जाब्ते ने जाम खुलवाने का प्रयास किया। इसके बाद भी करीब आधा घंटा तक वाहन जाम में हांफते दिखे। जाम की वजह से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।