12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

किसान फसल बीमा के क्लेम राशि से वंचित, धरना देकर जताया विरोध

-प्रशासनिक अधिकारी के आश्वासन पर माने किसान

Google source verification

बगरू

image

Kailash Barala

Sep 20, 2023

चौमूं।

किसानों ने फसल बीमा के क्लेम राशि दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान संघ तहसील के प्रांत महामंत्री सांवरमल सोलेट के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सोलेट ने कहा कि किसानों के केसीसी खाते से प्रतिवर्ष बीमा की प्रिमियम राशि काटी जाती है और उसमें केंद्र व राज्य मिलकर कंपनियों को किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजा देने का प्रावधान है। लेकिन नियमों के अनुसार फसल का खराबा 30 प्रतिशत से अधिक होने पर ही किसानों को क्लेम देने का प्रावधान कर रखा है। उनका आरोप था कि अधिकांश पटवारी मौके पर जाते नहीं और घर बैठकर ही क्रापटिंग कर लेते हैं। इस कारण कंपनी, राजस्व कर्मी व कृषि विभाग के अधिकारियों के गठजोड़ के कारण किसान क्लेम से वंचित हो रहे हैं। धरना स्थल पर आए उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ ने किसानों से तीन दिन में राजस्व रिपोर्ट लेकर न्याय दिलाने का वादा किया। तब जाकर शाम को धरना खत्म हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैतान राम शेरावत, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह नाथावत, मंत्री अजय पलसानिया, प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश लांबा, उपाध्यक्ष चौथमल जाट, पर्यावरण प्रमुख बनवारीलाल स्वामी, संरक्षक सोहन यादव, जैविक प्रमुख हरिभगवान कुमावत, विपणन प्रमुख हनुमान सहाय डागर, सहकारिता प्रमुख बालूराम निठारवाल, जल प्रमुख छाजूराम यादव, जालसू अध्यक्ष गोपाललाल, रामपुरा अध्यक्ष हरफूल निठारवाल, लोकेश पारीक, प्रहलाद टुंडक भगवानसहाय नटवाडिया, तेजाराम सोढ, महादेव बागड़ा, रामू गरेड़, राजू बड़सरा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।