15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

गड्ढा खोदने के दौरान सीएनजी की पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त

कोटपूतली. केशवाना औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार दोपहर बिजली पोल के लिए गड्ढा खोदते समय भूमिगत सीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप व लोगों में अफरातफरी मच गई। दो बजे से शुरू हुआ गैस का रिसाव तीन बजे तक रहा। बचाव के लिए तीन दमकल, एम्बुलेंस व […]

Google source verification

कोटपूतली. केशवाना औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार दोपहर बिजली पोल के लिए गड्ढा खोदते समय भूमिगत सीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप व लोगों में अफरातफरी मच गई। दो बजे से शुरू हुआ गैस का रिसाव तीन बजे तक रहा। बचाव के लिए तीन दमकल, एम्बुलेंस व नीमराणा से सीएनजी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के समीप बिजली का पोल लगाने के लिए जेसीबी से गडढा खोदा जा रहा था। इस दौरान जेसीबी का पंजा गैस पाइप लाइन पर लगने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और इससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव की सूचना मिलने पर पनियाला थाना प्रभारी मोहरसिंह क्षेत्र में होने के कारण तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रिसाव स्थल के आसपास की फैक्टि्रयों के श्रमिकों व अन्य स्टाफ को ऐहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। गैस का देर तक रिसाव होने से इसकी दुर्गन्ध वातावरण में दूर तक फैल गई। इससे लोगों को परेशानी हुई। पनियाला थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को गैस रिसाव की जानकारी दी। इस पर पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र बुरडक व तहसीलदार रामधन गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वाल्व को बंद कराने के अलावा गैस विशेषज्ञों को बुलाकर लीकेज को दुरुस्त कराया गया। समय पर कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया। क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत होने व गैस रिसाव बंद होने के बाद पुलिस, प्रशासन सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। (नि.सं.)