
रामगंज निवासी सिपाही मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव, जांच कराने दौड़े पुलिसकर्मी, थाने में हड़कंप
जयपुर. प्रदेश के हॉट स्पॉट जयपुर के रामगंज के समीप घाटगेट इलाके के रहने वाले फागी थाने में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आते ही फागी थाने में हड़कंप मच गया। अधिकारी भी सकते में आ गए। उसके साथ ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत जयपुर जांच के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सिपाही रिछपाल सिंह बाइक पर अपने जानकार के साथ फागी से लसाडिय़ा गांव जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार रात सिपाही ने एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह जब उसकी कोरोना की जांच की गई तो संक्रमित पाया गया। जब यह जानकारी फागी थाना पुलिस को मिली तो पूरे थाने में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने उसके साथ ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को कोरोना के सैंपल देने के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया है। मृतक रामगंज के समीप घाटगेट का रहने वाला था। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पिछले दिनों अपने घर गया था और वहां किसी पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गया।
सैकड़ों पुलिसकर्मियों में हड़कंप
फागी थाने व चोकी सहित करीब सौ जनों का स्टाफ है। सिपाही लॉकडाउन के बाद से ही लगातार ड्यूटी कर रहा था। अंदेशा है कि वह अपने परिवार के लोगों से मिलने घर भी गया था। इस बीच वह जयपुर में भी पुलिसकर्मियों के संपर्क में आया होगा। अब पुलिस मृतक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है कि पिछले दिनों वह किन किन लोगों के संपर्क में आया है और वह कहां कहां गया था।
इधर, जयपुर जनाना अस्पताल का नर्सिंग अधिकारी मिला पॉजिटिव
जयपुर. सिरसी में कोरोना संक्रमित रोगियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब गोकुलपुरा की शीला कॉलोनी में नर्सिंग अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नर्सिंग अधिकारी 7 दिन से घर मे होम आइसोलेट था। उसकी जयपुर के जनाना अस्पताल में ड्यूटी थी। गोकुलपुरा पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश महर्षि ने बताया कि कॉलोनी को सील कर दिया है। लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
Updated on:
12 May 2020 07:31 pm
Published on:
12 May 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
