चंदवाजी. चंदवाजी पुलिस थाने से कुछ दूरी पर गुरुवार सुबह सड़क किनारे हैड कांस्टेबल का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। आमेर के हरवर निवासी भगवान सहाय मीणा चंदवाजी पुलिस थाने में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। अल सुबह वह संतरी को मोर्निंग वॉक की कह कर निकला था। सुबह करीब सात बजे सड़क किनारे से लोग निकले तो शव पड़ा दिखा। राहगीरों ने चंदवाजी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो शव थाने में तैनात हैड कांस्टेबल भगवान सहाय मीणा का निकला। मृतक के मुंह व नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला मान जांच शुरू कर दी है।