19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

डिजिटल लाइब्रेरी से संवरेगा विद्यार्थियों का भविष्य

जोबनेर. कस्बे के श्रीकर्ण नरेंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉ. टीसी जैन 80 वर्ष की आयु में दिल्ली से अपने पुत्र के साथ गुरुवार को विद्यालय में पहुंचे। अपनी जमीं को देख डॉ. जैन भावुक हो गए और विद्यालय परिसर में पहुंचते ही उनकी आंखों में आंसू छलक आए। गौरतलब है कि […]

Google source verification

जोबनेर. कस्बे के श्रीकर्ण नरेंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉ. टीसी जैन 80 वर्ष की आयु में दिल्ली से अपने पुत्र के साथ गुरुवार को विद्यालय में पहुंचे। अपनी जमीं को देख डॉ. जैन भावुक हो गए और विद्यालय परिसर में पहुंचते ही उनकी आंखों में आंसू छलक आए। गौरतलब है कि डॉ. जैन ने वर्ष 1956 में इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी और कृषि वैज्ञानिक के रूप में पहचान बनाकर वर्ल्ड बैंक में सेवाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने स्कूल के दिनों के संस्मरण साझा किए और बताया कि जब वे विद्यालय में पढ़ते थे, तब बिजली भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उस समय के शिक्षकों ने उन्हें कितनी मेहनत से पढ़ाया और उनका भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. जैन ने विद्यालय में नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह लाईब्रेरी विद्यार्थियों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. जैन ने लाइब्रेरी निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया था।