25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं खेत से किचन तक आते-आते कितनी महंगी हो जाती है सब्जी

कोरोना के दौरान किए गए लॉकडाउन में फल-सब्जी मंडी चौमूं में किसानों को उपज का पर्याप्त मुनाफा भले ही नहीं मिल रहा है, लेकिन रिटेल में सब्जियां बेचने वाले व्यापारियों व ठेलेवाले मुनाफा कमा रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Ashish Sikarwar

May 07, 2020

क्या आप जानते हैं खेत से किचन तक आते-आते कितनी महंगी हो जाती है सब्जी

कोरोना के दौरान किए गए लॉकडाउन में फल-सब्जी मंडी चौमूं में किसानों को उपज का पर्याप्त मुनाफा भले ही नहीं मिल रहा है, लेकिन रिटेल में सब्जियां बेचने वाले व्यापारियों व ठेलेवाले मुनाफा कमा रहे हैं

चौमूं. कोरोना के दौरान किए गए लॉकडाउन में फल-सब्जी मंडी चौमूं में किसानों को उपज का पर्याप्त मुनाफा भले ही नहीं मिल रहा है, लेकिन रिटेल में सब्जियां बेचने वाले व्यापारियों व ठेलेवाले मुनाफा कमा रहे हैं, जिसका खमियाजा आम लोगा भी भुगत रहे हैं। चौमूं फल-सब्जी मंडी में चौमूं, शाहपुरा व आमेर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसान फल-सब्जियां बेचने लाते हैं। कोरोना से बचाव के चलते किए गए लॉकडाउन में यहां रात 10 से सुबह 4 बजे तक ही किसानों को सब्जियां मंडी के व्यापारियों को सौंपकर रवानगी लेनी पड़ रही है। सब्जियों के थोक भाव पिछले सालों की तुलना में बहुत कम हैं, जबकि खरीदकर रिटेल (खुदरा) पर बाजारों एवं गली-मोहल्लों में सब्जियां बेचने वाले अधिकतर लोग मोटा मुनाफा कमा कर रहे हैं।

प्रशासन करे भाव तय
जानकार की मानें तो प्रशासन को फल-सब्जी मंडी के थोक भावों के बाद रिटेल पर बिकने वाली सब्जियों के भाव तय कर देने चाहिए, जिससे लोगों को उचित मूल्य पर सब्जियां खरीदने को मिल सके।
थोक भाव
खरबूज 10 से 15
तरबूज 5 से 8
हरी मिर्च 2 से 3
ज्वाला हरी मिर्च 5 से 6
ग्वारफली 20
प्याज 7 से 8
टमाटर 3 से 4
बैंगन 4 से 5
घीया (लौकी) 4 से 5
कद्दू 4 से 5
टिंडा लोकल 10 से 11
खीरा 2 से 3
तुरई 4 से 5
भिंडी 16 से 17
आलू 15 से 18
भाव प्रति किलो में
(फल-सब्जी व्यापार मंडल चौमूं अध्यक्ष जैसाराम यादव के अनुसार)
रिटेल भाव
आलू 25 से 30
तरबूज 10 से 15
खरबूज 15 से 20
हरी मिर्च 10 से 15
ग्वारफली 40 से 50
प्याज 15 से 20
टमाटर 15 से 20
बैंगन 15 से 20
घीया (लौकी) 18 से 22
कद्दू 14 से 17
टिंडा 52 से 40
खीरा 18 से 20
तुरई 25 से 30
भिंडी 40 से 45
भाव प्रति किलो में
(रिटेल पर सब्जी खरीदने वाले लोगों ने बताया)