15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंची दूदू कलक्टर

- कलक्टर ने ग्रामीणों को दी सी-विजिल एप की जानकारी

Google source verification

दूदू. जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने बुधवार को जिले की मौजमाबाद तहसील में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचनार संवेदनशील मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को सी-विजिल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चुनावों से संबंधित सभी प्रकार की शिकायत ऐप के माध्यम से करने को कहा तथा अधिक से अधिक ऐप के बारे में जागरुकता के लिए सभी बीएलओ को निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम मौजमाबाद को संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सी-विजिल ऐप की चित्रकारी के निर्देश दिए।