20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूदू पुलिस ने नाकाबंदी में 1 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए का सोना-चांदी व डायमंड और 3 लाख की नकदी पकड़ी

आचार संहिता की सख्ती से हो रही पालना, पुलिस ने जीएसटी विभाग को दी सूचना

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Vinod Sharma

Oct 29, 2023

दूदू पुलिस ने नाकाबंदी में 1 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए का सोना-चांदी व डायमंड और 3 लाख की नकदी पकड़ी

दूदू पुलिस ने नाकाबंदी में 1 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए का सोना-चांदी व डायमंड और 3 लाख की नकदी पकड़ी

राजस्थान में दूदू विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना देखने हुए की जा रही नाकाबंदी के दौरान वाहनों की भी सघन तलाशी की जा रही है। इसको लेकर दूदू पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दो कार्रवाई कर दांतरी में 1 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए का सोना चांदी व डायमंड और तीन लाख की नकदी जब्त की है।

पहली कार्रवाई: तीन लाख रुपए मिले....
जिला पुलिस अधीक्षक दूदू नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए जिले में चलाए जा रहे नाको पर नाकाबंदी के दौरान दांतरी नाका पर दूदू थानाधिकारी मोहम्मद इमरान रंगरेज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पहली कार्रवाई में एक कार की तलाशी में तीन लाख रुपए नकद मिले। कार चालक ब्यावर निवासी दीपक कुमार सिंधी से नकद राशि के संबंध में पूछताछ की तो संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर राशि जब्त कर ली।

दूसरी कार्रवाई: मुम्बई की एक कंपनी की है वैन....
दूसरी कार्रवाई में दांतरी नाका पर ही नाकाबंदी के दौरान थानाधिकारी व उनकी टीम ने बीबीसी लाॅजिस्टिक कंपनी मुम्बई के वाहन वैन की तलाशी में सोना, चांदी व डायमंड मिले। जिनकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए है। उनके बारे में चालक नगलापुरवारा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर निवासी थानसिंह जाट से पूछताछ की गई तो उसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने सोना, चांदी व डायमंड जब्त कर लिया। पुलिस ने जीएसटी विभाग को सूचित किया है।