21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

किसानों ने किया कूच, पुलिस ने पड़ासौली में रोका

किसानों ने किया कूच

Google source verification

दूदू. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पडासौली, दूदू, दांतरी के किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर में होने वाली रैली में ज्ञापन देने के लिए निकले। लेकिन किसानों को पुलिस प्रशासन ने सोमवार को हाईवे पर पड़ासौली में रोक लिया गया। किसान महापंचायत के दूदू जिलाध्यक्ष बलदेव महरिया ने बताया कि किसानों की मुख्य मांगें है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटी कानून बनाएं, नहरों द्वारा खेत को पानी, फ़सल खराबा, खरीद केंद्रों पर मूंग खरीद बन्द होने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए विभिन्न जिलों से किसान ट्रैक्टर, पैदल, मोटरसाइकिल के माध्यम से निकले थे। जिसमें से नसीराबाद, दूदू, बिहारीपुरा, कठसूरा, पड़ासौली, दांतरी, दादिया आदि स्थानों पर पुलिस ने कई किसानों को डिटेन किया गया है। जिसमें सुबह से ही हनुमान चौधरी को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट एवं पुलिस कमिश्नर जयपुर की गांधीनगर थाने में दोपहर 3 बजे वार्ता हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ में किसानों द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में भी इसको लेकर वार्ता चल रही है। किसानों का कहना है कि यदि किसानों का ज्ञापन प्रधानमंत्री द्वारा लिया जाता है तो आंदोलन प्रदर्शन की जरूरत नहीं रहेगी। यदि प्रधानमंत्री ने ज्ञापन नहीं लिया तो किसान रैली के रूप में मंगलवार को प्रधानमंत्री के सभा स्थल जयपुर के दादिया पहुंचेंगे।