22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

चेतावनी : किसान गांव से बाहर नहीं भेजेंगे दूध, सब्जी व अनाज की सप्लाई

किसान महापंचायत का बड़ा ऐलान, दूदू में जुटेंगे हजारों किसान

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Feb 24, 2024

जयपुर. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने किसान आंदोलन का फिर से ऐलान किया है। अब 11 मार्च को अजमेर से हजारों की संख्या में किसान एमएसपी कानून की मांग को लेकर दूदू पहुंचेंगे और यहां से जयपुर कूच की तैयारी की जाएगी। जाट ने बताया कि 11 मार्च को 500 से अधिक ट्रैक्टर लेकर जयपुर कूच करेंगे। रिहा होने के साथ किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट एवं उनकी टीम तैयारी में जुटी है। अब 11 मार्च सोमवार को अजमेर जिले से कूच शुरू होगा। जिसमें अजमेर, दूदू एवं जयपुर जिले के किसान ट्रैक्टर से जयपुर पहुंचेंगे।

इसके लिए पुलिस कमिश्नर जयपुर को स्थान उपलब्ध कराने के लिए युवा प्रदेश महामंत्री पिंटू यादव ने आवेदन प्रेषित किया है। जाट ने कहा कि आंदोलन को दबाने या कुचलने का प्रयास किया तो राजस्थान के 45000 गांव के बंद का आह्वान किया जाएगा। इस बीच किसान अपने गांव में ही रहेंगे। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर कोई यात्रा नहीं करेगा।

जिनको अनाज, दूध एवं सब्जी चाहिए तो उन्हें गांव में आकर ले जाना होगा। आंदोलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को जयपुर जिले के फुलेरा तहसील, 25 फरवरी को जोधपुर संभाग, 26 फरवरी को ब्यावर जिले के जैतारण एवं ब्यावर, 27 फरवरी को अजमेर जिला मुख्यालय, किशनगढ़ एवं नसीराबाद तहसील, 28 फरवरी को अराई तहसील, 29 फरवरी को दूदू जिले की मौजमाबाद एवं दूदू तहसील, 1 मार्च को बगरू तहसील, 2 मार्च को टोंक जिला मुख्यालय, तहसील उनियारा एवं उपतहसील बनेठा, 3 मार्च को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय एवं तहसील खंडार, 4 फरवरी को तहसील लालसोट एवं जिला मुख्यालय दौसा में बैठक व जागरूकता कार्यक्रम होंगे।