
Fire in car : आग का गोला बन गई चलती कार, दो जनों ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू
जयपुर. राजधानी के सिरसी-नटलालपुरा रोड के निमेड़ा गांव स्थित डामर प्लांट के पास रविवार शाम चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही कार सवार दो जनों ने कूदकर जान बचाई। धूं-धूं कर जलती कार को देखकर लोग एकत्र हो गए। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
बिंदायका पुलिस चौकी हैड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया कि लालरपुरा के भैरव नगर निवासी कुलदीप शर्मा और निर्माण नगर निवासी मोहनलाल निमेड़ा गांव में अपना प्लाट देखने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान चलती कार में आग लग गई। जिससे कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। सूचना पर बिंदायका फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने काबू पाया। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। पीडित ने बताया कि कार में आग लगने से कागजात व अन्य सामान भी राख हो गया।
Published on:
31 May 2020 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
