22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire in car : आग का गोला बन गई चलती कार, दो जनों ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू

- चंद मिनटों में कबाड़ में तब्दील हो गई कार

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

May 31, 2020

Fire in car : आग का गोला बन गई चलती कार, दो जनों ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू

Fire in car : आग का गोला बन गई चलती कार, दो जनों ने कूदकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू

जयपुर. राजधानी के सिरसी-नटलालपुरा रोड के निमेड़ा गांव स्थित डामर प्लांट के पास रविवार शाम चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही कार सवार दो जनों ने कूदकर जान बचाई। धूं-धूं कर जलती कार को देखकर लोग एकत्र हो गए। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।


बिंदायका पुलिस चौकी हैड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया कि लालरपुरा के भैरव नगर निवासी कुलदीप शर्मा और निर्माण नगर निवासी मोहनलाल निमेड़ा गांव में अपना प्लाट देखने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान चलती कार में आग लग गई। जिससे कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। सूचना पर बिंदायका फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने काबू पाया। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। पीडित ने बताया कि कार में आग लगने से कागजात व अन्य सामान भी राख हो गया।