22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर का सबसे महंगा मैरिज गार्डन मैसूर महल आग में राख

करीब 5 करोड़ रुपए के नुकसान, 12 दमकलों ने लगाए करीब 40 फेरे।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Teekam Saini

Mar 27, 2018

Fire in Mysore mahal of Sirsi Road jaipur

सिंवार मोड़ (जयपुर).जयपुर का सबसे महंगा मैरिज गार्डन बताया जाने वाला मैसूर महल मंगलवार दोपहर जल कर खाक हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन करीब 5 करोड़ रुपए के नुकसान की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार सिरसी रोड स्थित इस गार्डन में दोपहर दो बजे अचानक आग लग गई। फाइबर शीट्स, लकड़ी और कपड़ों का काफी निर्माण होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका और यह तेजी से बढ़ी। कुछ ही मिनटों में आग गार्डन के एक बड़े हिस्से में फैल गई। आग की जानकारी अग्रिशमन केंद्र को दी गई जिसके करीब 20 मिनट बाद दमकल मौके पर पहुंची। आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि 12 दमकलों ने काबू पाने के लिए करीब 40 फेरे लगाए।

यह भी पढे : मैसूर महल में आग, लाखों का सामान राख! देखे तस्वीरें

फायर सेफ्टी सिस्टम बेकार, ये हुआ खाक
मैरिज गार्डन में लगा फायर सेफ्टी सिस्टम भी जनरेटर के आग की चपेट में आने से खराब हो गया। इस आग में बैंक्वेट हॉल, डाइनिंग हॉल, पैसेज, फर्नीचर, स्टेज, 30 एसी, एक जनरेटर, फायर फाइटिंग सिस्टम, झूमर, डेकोरेटिव लाइट्स आदि राख हो गए।

यह भी पढे : प्रशिक्षण: पहला ब्लास्ट किया, दूसरे को किया डिफ्यूज

निगम ने दिया था पहला पुरस्कार
पिछले माह जयपुर नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार दिए गए। जिसमें मैरिज गार्डन कैटेगरी में मैसूर महल का प्रथम स्थान था।

यह भी पढे : कन्टेनर ने बाइक सवार युवक की कुचला, मौके पर मौत

फायर एनओसी बिना बना दिया 'मैसूर महल'
मैसूर महल का संचालन बिना फायर एनओसी के ही हो रहा था। इस गार्डन को तैयार करने में 80 से 90 फिसदी ऐसा सामान था जो ज्वलनशील था। इसके बावजूद यहां न तो इसके अनुपात में निर्धारित फायर फाइटिंग सिस्टम मिले और न ही फायर एनओसी। निगम अधिकारियों ने बताया कि यहां निकास द्वार भी नाकाफी रहे। ऐसे में यदि समारोह के दौरान आगजनी होती तो बड़ा हादसा हो जाता। निगम अधिकारियों ने एक बार फिर ऐसे मामले में गंभीरता दिखाई, लेकिन तत्काल कार्रवाई करने से पीछे हट गए। न सीलिंग की कार्रवाई हुई और न ही कोई जांच कमेटी का गठन।

यह भी पढे : सड़क हादसे: कहीं कन्टेनर पलटा, कहीं दुकानों में घुसा डम्पर

एक नजर
- 2 बजे दहकी चिंगारी
- 2.02 बजे अग्रिशमन केंद्र को दी सूचना
- 2.20 बजे मौके पर पहुंची पहली दमकल
- 3.45 बजे आग पर काबू
- 12 दमकलों ने लगाए 40 फेरे

यह भी पढे : चौमूं की तंग तलियों में आग पर काबू पाएगी फायर फाइटर बाइक!

परेशान करने वाले आंकड़े...
- 550 प्रतिष्ठानों के पास ही है फायर एनओसी
- 70 हजार से ज्यादा प्रतिष्ठान जद में आएंगे एनओसी के
- 69 नोटिस जारी कर चुका नगर निगम पिछले तीन माह में
- 7 ने ही फायर एनओसी ली इसमें से
- 1 फैक्ट्री को किया गया सील
(सभी प्रतिष्ठान शामिल)