जोबनेर. कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड रहे। कुलपति बलराज सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का साफा बंधाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलराज सिंह को कहा कि महाविद्यालय के 10 छात्र एवं 10 छात्राओं को दिल्ली भेजें, जो भारत में हो रहे बदलाव को दिल्ली में देख पाएंगे, यह सभी छात्र मेरे अतिथि रहेंगे। साथ ही इस अवसर पर कहा कि हर भारतीय को अपनी प्रतिभा दिखाए और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त और 2047 तक विश्व महाशक्ति बनाने में साथ देने का आह्वान किया।