23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगोली बनाकर व दीप सजाकर दिया जागरूकता का संदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उकेरी मतदाता जागरूकता की रंगोली  

less than 1 minute read
Google source verification
रंगोली बनाकर व दीप सजाकर दिया जागरूकता का संदेश

रंगोली बनाकर व दीप सजाकर दिया जागरूकता का संदेश

दूदू/मौजमाबाद. जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की ओर से विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत 85 से अधिक तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत हर दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग मौजमाबाद परियोजना अधिकारी मनोरमा शर्मा के निर्देशन में क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं की ने रंगोली सजाकर एवं दीप जलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया। गुरुवार को ग्राम पंचायत गंगाती कला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी, सुनीता मीणा एवं गुलाब मीणा ने सुपरवाइजर निर्मला मीणा, आशा सहयोगिनी सुरेश देवी ने घर-घर जाकर मतदान के लिए महिलाओं को प्रेरित किया तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 417 पर और पानी के घाट पर महिलाओं ने रंगोली सजाकर दीप प्रज्ज्वलित कर मतदान का संकल्प भी दिलाया। महिला एवं परियोजना अधिकारी मनोरमा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान जागरूकता के लिए प्रेरित कर उपस्थित जनों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यकर्ता गायत्री शर्मा, सुपरवाइजर निर्मला मीणा, आशा कुंदन देवी सहायिका, सुरेश देवी, दिलखुश शर्मा, पुष्पा शर्मा, सुनीता मीणा, सीडीपीओ मनोरमा चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से रंगोली बनाई गई तथा दीप सजाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।