18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

दूदू में मिली सौगातें, सौर उर्जा के लगेंगे 10 पावर प्लांट

दूदू में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन,स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, कार्मिकों को मिले वेलकम किट

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Sep 17, 2024

जयपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव वर्चुअल संवाद कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को राशि हस्तांतरण व गृह प्रवेश के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू में हुआ।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन बन गया है। स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की दिशा में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान के लिए भी कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने जिले के 24 नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 20 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए प्रतीक स्वरूप आवास की चाबी सौंपी तथा जिले के 43 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवीन आवास की स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा द्वारा जिले व आसपास के क्षेत्रों में स्थापित होने वाले 10 पीएम कुसुम योजना के सोलर संयंत्रों का भी शिलान्यास किया गया।
जल्द शुरू होगा पावर प्लांट का कार्य
विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जे.पी.बैरवा ने बताया कि वर्तमान में विद्युत की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने अल्प समय में विद्युत मांग की पूर्ति करने के लिए सौर उर्जा के दूदू क्षेत्र में कुल 10 पावर प्लांट स्वीकृत कर शीघ्र काम शुरू किया जा रहा है। जिससे 14.8 मेगावाट की बिजली पैदा हो सकेगी। किसानों की लंबे समय से दिन में बिजली देने की मांग पूरी हो सकेगी। बैरवा ने बताया कि 52 करोड़ के 10 पावर प्लांट की मंगलवार से शुरुआत की जा रही है।