26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोनेर के जगन्नाथ सरोवर को इन्द्रदेव की मेहरबानी का इंतजार

गोनेर ग्राम पंचायत का मामला: सरोवर में मनरेगा कार्य से करवाई खुदाई, नहरों को कराया साफ

2 min read
Google source verification
गोनेर के जगन्नाथ सरोवर को इन्द्रदेव की मेहरबानी का इंतजार

गोनेर के जगन्नाथ सरोवर को इन्द्रदेव की मेहरबानी का इंतजार

जयपुर/गोनेर. भगवान जगदीशजी के मंदिर से प्रसिद्ध गोनेर कस्बे के प्राचीन जगन्नाथ सरोवर का कायाकल्प करने के लिए ग्राम पंचायत एवं सरकार ने मनरेगा के तहत खुदाई कार्य करवाई। नहरों की मरम्मत व साफ-सफाई करवाई, लेकिन बिना बारिश के यह बेजान नजर आ रहा है। अब लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार दो-ढाई दशक पहले तक जगन्नाथ सरोवर में लबालब पानी रहने से जलस्तर बना रहता था, लेकिन इसकी आवक के रास्तों पर अतिक्रमण होने, नहरों की साफ-सफाई व मरम्मत नहीं होने, अच्छी बारिश नहीं होने एवं प्रशासन की अनदेखी के कारण पानी आना कम हो गया, जिससे सरोवर रीता रहने लगा।
ग्राम पंचायत ने दिखाई सक्रियता
ग्राम पंचायत प्रशासन ने मानसून की बारिश के पानी को जगन्नाथ सरोवर में संजोने के लिए मनरेगा के तहत खुदाई व साफ-सफ ाई करवाई गई, जिससे ग्रामीणों व प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में सरोवर के भरने की आस जगी, लेकिन अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण लोगों में निराशा है। सरोवर व नहरों की मरम्मत व जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा लगभग 30 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक गंगा देवी ने पिछले महीने किया था।

तीनों नहरों की सफाई करवाई

ग्राम पंचायत गोनेर सरपंच मीना पटवा ने बताया कि ग्रामीणों व जगदीश मंदिर के श्रद्धालुओं की आस्था व जल संरक्षण के मकसद से सरोवर व इससे जुड़ी तीनों नहरों की साफ -सफ ाई व मरम्मत करवाई गई है। सरोवर से गन्दगी हटाकर मुख्य घाटों पर गेट लगाए गए हैं, ताकि आवारा पशु सरोवर में गन्दगी नहीं फैला सकंे। सरोवर की जर्जर पाल का मरम्मत कार्य जारी है।
... तो लौट आए रौनक

ग्रामवासियों ने बताया कि सरोवर का जीर्णोद्धार सराहनीय कार्य है। इसके लिए राजस्थान पत्रिका ने भी नियमित मुद्दा उठाया, जिसके परिणामस्वरुप सरोवर की सूरत बदल गई है। अब बारिश के आने पर सरोवर के भरने का इंतजार है।