
सर्दी ने रचा इतिहास : जोबनेर में पहली बार लगातार 5 दिन तक माइनस में रहा पारा
जयपुर. ग्रामीण अंचल में हाड़कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी है वहीं सर्दी ने सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। जोबनेर में पहली बार पांच दिन तक तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा है। श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैधशाला के पर्यवेक्षक सोहन जाखड़ ने बताया कि सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। जो कि अब तक का सबसे लंबे समय तक माइनस में पारा रहने का रिकॉर्ड है। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में छह बार पारा माइनस में रहा था लेकिन लगातार नहीं रहा। सर्दी के कारण घरों के बाहर खड़े वाहनों की छतों पर बर्फ की परत जम गई। फुलेरा, सांभर, दूदू, ड्योढी, माधोराजपुरा कालवाड़, सिंवारमोड़ सहित सहित आसपास के गांवों में सोमवार सुबह खेतों में पत्तों पर बर्फ की परत जम गई। वहीं पानी के फव्वारों के पाइपों पर बर्फ जमी मिली जो तीन घंटे बाद पिघली।
--------------------
यूं गोता लगा रहा पारा
सोमवार- माइनस 1.2
रविवार- माइनस 1.6
शनिवार- माइनस 2.0
शुक्रवार- माइनस 1.5
गुरुवार- माइनस 1.0
------------------------
धूप बेअसर, छूटी धूजणी
शीतलहर चलने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। धूप में शीतलहर शूल से चुभ रही थी। लोग धूप में राहत के लिए निकले लेकिन सर्द हवाओं से धूजणी छूटती रही। दिन निकलने से पहले ही घना कोहरा छा रहा जिससे लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए। ग्रामीण अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते रहे। सड़कों पर वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह 12 बजे तक कोहरा नजर आया।
सब्जी की फसल तोड़ रही दम
बगरू. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार पांच दिनों से पड़ रहे पाले से किसानों की सब्जी की फसलें दम तोड़ चुकी हैं। बगरू के निकट ग्राम घेघा निवासी किसान बिरदीचन्द डागर, गापेालाला, हरनाथ, रामचन्द्र निठारवाल ने बताया कि पांच दिनों से पाला पडऩे से खेतीबाड़ी का नुकसान हो गया है। टमाटर, मिर्च व मटर की फसलों में नुकसान हुआ है।
Published on:
30 Dec 2019 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
