20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वाला माता के दर्शनों की राह होगी आसान, पहाड़ी पर मंदिर तक दौड़ेंगी गाडि़यां

- चार करोड़ सत्ताईस लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Mar 06, 2022

ज्वाला माता के दर्शनों की राह होगी आसान, पहाड़ी पर मंदिर तक दौड़ेंगी गाडि़यां

ज्वाला माता के दर्शनों की राह होगी आसान, पहाड़ी पर मंदिर तक दौड़ेंगी गाडि़यां

जयपुर. जिले के जोबनेर कस्बे के प्रसिद्ध ज्वालामाता मन्दिर में माता के दर्शन के लिए देश के लाखों बुजुर्ग श्रद्धालुओं का सपना अब साकार होने जा रहा है। मन्दिर तक वाहनों से पंहुचने के लिए चार करोड़ सत्ताईस लाख रुपए की लागत से चिन्ताहरण बालाजी मन्दिर के पास से पहाडी की तलहटी से होते हुए मन्दिर तक अठारह सौ मीटर सड़क निर्माण के लिए रविवार को मार्ग का भूमि पूजन शुभारम्भ पं. गिरीराज शर्मा के सान्निध्य में राजपरिवार के संग्राम सिंह व कांग्रेसी नेता रामगोपाल कटारिया ने किया।

सडक बनने से वृद्धजन श्रद्धालु अपने वाहन से सीधे ज्वाला माता मन्दिर तक जाकर दर्शन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि माता का मन्दिर पहाड़ी पर होने के चलते वृद्ध, बुजुर्ग पैदल पहाडी पर नहीं चढ़ पाते से दर्शन नहीं कर पाते थे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता यशवन्तसिंह ने बताया कि चार करोड सत्ताईस लाख की लागत से निर्मित यह सडक बालाजी के मन्दिर से पहाडी की तलहटी से होते हुए मन्दिर तक बनेगी। इस सडक की लम्बाई अठारह सौ मीटर व चौडाई अठारह फीट होगी। इसमें सौ मीटर रोड सीसी होगी बाकि सडक डामर की होगी।

इस रोड पार्किंग के लिए दो प्लेटफार्म बनेंगे, जिनमें एक मन्दिर पर व दूसरा सड़क के मध्य में होगा जहां वाहन पार्क किये जा सकेगें। दोनों पार्किंग पर लगभग पचास वाहन खडे होने की व्यवस्था हो सकेगी। यहां केवल कार, बाईक वाहन ही जा सकेंगे। बस नहीं जा सकेगी। सडक पर कस्बे की तरफ सुरक्षा के लिए पिलर बनाकर पाईप से सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी ताकि दुर्घटना का अन्देशा नहीं रहे। मन्दिर से वाकी टाकी के माध्यम से वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।

सडक पर कहीं भी यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सडक किनारे सुलभ शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही रात्रि में वाहनों के लिए रोड लाईट की व्यवस्था भी प्रशासन को करनी चाहिए।