23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर देर रात हंगामा

भैंस चोरों के संदेह में ग्रामीणों ने आधा दर्जन लोगों को पकड़ा : ग्रामीणों ने भैंस चोर गिरोह के संदेह में पिकअप व कार सवार आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने वाहन सवार लोगों को करीब डेढ़ घण्टे तक मौके पर रोके रखा।

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Feb 07, 2020

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर देर रात हंगामा

दौलतपुरा. देर रात हंगामा करते लोग।

दौलतपुरा. हरमाड़ा थाना इलाके के बगवाड़ा गांव के निकट होलीवाले रास्ते में गुरुवार रात ग्रामीणों ने भैंस चोर गिरोह के संदेह में पिकअप व कार सवार आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। ग्रामीणों ने वाहन सवार लोगों को करीब डेढ़ घण्टे तक मौके पर रोके रखा।

ऐसे हुआ घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार ग्राम बगवाड़ा में गुरुवार रात को बोलेरो व पिकअप सुनसान जगह पर खड़ी थी। ग्रामीणों को भैंस चोरों का संदेह हुआ तो उन्होंने वाहन सवार लोगों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गए लोगों को सौंप दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का अरोप
वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर मौके पर ही आरोपियों से पूछताछ का दबाव बनाया। वहीं आरोप लगाया कि पुलिस मवेशी चोरों को नहीं पकड़ रही है तथा ग्रामीण जिन संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले करते हैं उनको छोड़ देती है। ऐसे में पकड़े गए लोगों से मौके पर ही पूछताछ की जाए।

डेढ़ घंटे तक मौके पर ही रोके रखा
इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक लोगों ने पुलिस को मौके पर ही रोके रखा। इस पर पुलिस उन लोगों को बगवाड़ा स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में ले गई।

बाद में पहुंचे प्रभारी ने की समझाइश
मौके पर दौलतपुरा पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने पहुंचकर लोगों से समझाइश की व पकड़े गए लोगों को दौलतपुरा पुलिस चौकी में लेकर गए। जहां पर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। दौलतपुरा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ लोगों को पकड़ा है, हमने उनको हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।