25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़े की कतरनों के नीचे मिली 60 लाख की शराब

मौखमपुरा पुलिस की कार्रवाई, 742 शराब के कर्टन जब्त

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Mar 01, 2025

मौखमपुरा पुलिस की कार्रवाई

मौखमपुरा पुलिस की कार्रवाई

जयपुर. यहां महलां फ्लाईओवर के समीप गुरुवार देर शाम मौखमपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। ट्रक से 742 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब के कर्टन मिले हैं। थाना प्रभारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि मौखमपुरा पुलिस को जालौर पुलिस से सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा ट्रक हरियाणा से गुजरात जा रहा है, जो बगरू से अजमेर की तरफ आ रहा है। जिसमें भारी मात्रा में शराब हो सकती है। पुलिस ने तत्काल हाईवे पर नाकाबंदी शुरू कर दी।
महलां में नाकाबंदी के दौरान ट्रक को नंबरों के आधार पर रुकवा लिया। ट्रक चालक ने तलाशी के दौरान पुलिस को बताया कि ट्रक में कपड़े की गांठें भरी हुई हैं। जब तलाशी ली गई तो ट्रक में शराब के 742 अवैध अंग्रेजी शराब के कर्टन भरे मिले। पुलिस ने ट्रक चालक जसाराम पुत्र गिरधारीराम जाट निवासी भीमथल, थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। आईपीएस आनंद शर्मा ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत करीब साठ लाख रुपए है।
अवैध मादक पदार्थ सहित एक गिरफ्तार
फुलेरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन नॉक आउट अभियान के तहत सांभर सीओ अनुपम मिश्रा के सुपरविजन व फुलेरा थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर फुलेरा में कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करने वाले आरोपी संदीप निवासी जोबनेर रोड फुलेरा के कब्जे से 03.47 ग्राम स्मैक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।