दूदू. शहर में राजस्थान पत्रिका के जनमत जागो अभियान के तहत बालाजी काॅलोनी दूदू में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एडवोकेट इमरान खान मंसूरी की ओर से रंगोली बनवाकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंसूरी ने आमजन को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान करने के प्रति जागरूक किया, साथ ही मतदान करने का संकल्प दिलवाया। इस दौरान श्रवण नवल, गजेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, राजकुमार जैन, शंकर सैन, गजेन्द्र भाटी, श्याम सुंदर, कालू रमेश टेलर, अजीत, इरफान आदि मौजूद रहे।