19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

Video: जयपुर से चुराते महंगे मोबाइल, झारखंड व बांग्लादेश बॉर्डर के पास बेचते

मोबाइल चोर गिरोह पकड़ा, 51 हैंडसेट बरामद, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Apr 19, 2023

जयपुर . करणी विहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित 4 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 51 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि भीड़भाड वाले क्षेत्रों में बढ़ रही मोबाइल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए करणी विहार थानाधिकारी लिखमाराम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंजू कुमारी, हैड कांस्टेबल होशियार सिंह, कांस्टेबल बीरबल, रामावतार, विकास, सागर चौधरी, कमलेश की टीम गठित कर सब्जी मंडी व हाट बाजारों में निगरानी की गई। टीम को लालरपुरा के गांधी पथ रोड पर सब्जी मंडी के पास कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना मिली। टीम ने दबिश देकर चार युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो इनके पास विभिन्न कंपनियों के चोरी के 51 महंगे मोबाइल मिले।

करणी विहार थाने के एसआई गिरिराज चौधरी ने बताया कि गिरोह के सरगना झारखंड के साहेबगंज तेलझारी हाल किरायेदार झोटवाड़ा कृष्णा नगर निवासी कृष्ण कुमार महतो (27) , बादल कुमार राम (23) , दीपक महतो (33) , सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि सरगना कृष्ण कुमार 3 वर्ष से अलग-अलग सदस्यों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की वारदात कर रहा है। वह चुराए मोबाइल झारखंड व बांग्लादेश बॉर्डर के आसपास के क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचता था और गिरोह के साथ मौज-मस्ती करता है।