17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मम्मी-पापा, भैया-बहिन सब हो गए पॉजिटिव

- 16 जून को आए थे मुंबई से, 19 को हुई थी सैंपलिंग

less than 1 minute read
Google source verification
मम्मी-पापा, भैया-बहिन सब हो गए पॉजिटिव

मम्मी-पापा, भैया-बहिन सब हो गए पॉजिटिव

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे के समीपवर्ती ग्राम हरदासकाबास में सोमवार को दंपती व उनके पुत्र-पुत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गांव में एक साथ 4 पॉजिटिव आने पर आसपास के गांवों के लोगों व चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं ग्राम पिथलपुर में एक महिला पॉजिटिव आने का मामला सामने आया। मौके पर पहुंच कर चिकित्सा एवं प्रशासन की टीम ने संक्रमितों को 108 एंबुलेंस से सीकर भेजा तथा आसपास के इलाके को सेनेटाइज करवाया। हाथीदेह राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि हरदासकाबास के दंपती व उनके पुत्र-पुत्री मुंबई रहते हैं। 15 जून को ट्रेन से मुंबई से चलकर 16 जून को जयपुर पहुंच गए तथा वहां से किराया का वाहन कर गांव पहुचे। 19 जून को चारों की सैंपलिंग कराई गई। सोमवार को चारों के पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। प्रशासन एवं अजीतगढ़ थाना पुलिस ने मोहल्ले में जाने वाले रास्तों पर बैरिकेट लगाकर रास्ता बंद कराया। डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि पॉजिटिव आए हुए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है।


पीथलपुर में लिए 30 सैम्पल
इधर, अजीतगढ़ क्षेत्र के गांव पीथलपुर में पॉजिटिव आई 28 वर्षीय विवाहिता को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीकर अस्पताल भेजकर सोमवार को 30 जनों के सैंपल लेकर जांच के लिए सीकर भेजा है। रायपुर जागीर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि विवाहिता मुंबई से 14 जून को अपने पति एवं बच्चे के साथ ट्रेन से जयपुर आए वहां रुकने के बाद विवाहिता इन सभी के साथ निजी वाहन से अपने पीहर पीथलपुर आ गई। जहां 17 जून को विवाहिता और एक अन्य का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। शनिवार की रात विवाहिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।