6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूदू को फिर झटका : अब नगर परिषद खत्म, चतुर्थ श्रेणी पालिका घोषित

स्वायत्त शासन विभाग ने की अधिसूचना जारी

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Mar 27, 2025

Dudu declared a municipality

दूदू नगर परिषद खत्म, दूदू चतुर्थ श्रेणी पालिका घोषित

राजस्थान में भाजपा सरकार ने दूदू को एक और झटका दिया है। दूदू जिला खत्म करने के बाद अब दूदू नगर परिषद पर भी कैंची चला दी है। दूदू नगर परिषद को अब एक बार फिर स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका बनाने के आदेश जारी किए हैं। स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इन्द्रजीत सिंह ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर नगर परिषद दूदू को नगर पालिका चतुर्थ श्रेणी घोषित करते हुए इसकी वर्तमान सीमा क्षेत्र में ग्राम पंचायत गैंजी का राजस्व ग्राम भोजपुर का संपूर्ण क्षेत्र, ग्राम पंचायत नानण का राजस्व ग्राम उदयपुरिया व बिंजोलाव का संपूर्ण सीमा क्षेत्र शामिल किया है।

कांग्रेस सरकार ने बनाया था जिला
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दूदू पंचायत को सीधा जिला बनाया गया था और दूदू पंचायत को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका फिर नगर पालिका से नगर परिषद बनाया था लेकिन सरकार बदलते ही दूदू को जिला समाप्त करने बाद अब दूदू नगर परिषद को भी चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया है। दूदू जिला खत्म करने के बाद जिला स्तर के कई कार्यालय पहले ही यहां बंद हो चुके हैं। जिसका खमियाजा दूदू विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

जनता के साथ खिलवाड़
दूदू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर पं.दुर्गादत्त शर्मा ने भाजपा सरकार पर दूदू की जनता के साथ खिलवाड एवं दूदू के हितों पर कुठाराघात का आरोप लगाया है। शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा पहले तो दूदू जिला को समाप्त कर दिया और अब दूदू की नगर परिषद को नगर पालिका बना दिया गया। इससे दूदू की जनता का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। उप मुख्यमंत्री की चुप्पी भी आश्चर्यजनक है।

दूदू विधानसभा का कोई धणी-धोरी नहीं : नागर
दूदू के पूर्व विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि दूदू विधानसभा क्षेत्र का कोई धणीं-धोरी नहीं है। कांग्रेस सरकार में दूदू को जिला बनाकर देश में पहचान बनाई थी, जो अब खत्म हो गई है। भाजपा सरकार में लगातार दूदू को नुकसान हो रहा है। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक सीखा देगी।

दूदू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्य से दोगुने विकास कार्य कराए जाएंगे। क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों के लिए मायूस नहीं होना पड़ेगा।
-डाॅ.प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम