
अब चौमूं में बनेगा पंस मुख्यालय, गोविन्दगढ़ से हटाएंगे 25 पंचायत
चौमूं. राज्य सरकार की अधिसूचना एवं राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम के तहत जयपुर जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव की ओर से गोविंदगढ़ पंचायत समिति का पुनर्गठन एवं चौमूं में नई पंचायत समिति नवसृजित करने की राह खोल दी है। कलक्टर ने 31 अक्टूबर तक आमजन को आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि तय की है। ये आपत्तियां उपखंड अधिकारी चौमूं, तहसीलदार एवं जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकेंगी। चौमूं विधानसभा क्षेत्र में दो पंचायत समितियों के बन जाने से ग्राम पंचायतों का चहुंमुखी विकास को पंख लगने की उम्मीद जागी है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में गोविन्दगढ़ पंचायत समिति में 45 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 7 नई ग्राम पंचायत आष्टी कलां, भूतेड़ा, आष्टी खुर्द, खेजरोली, हरदरामपुरा, अमरपुरा एवं विशनपुरा चारणवास का गठन प्रस्तावित किया गया है। इसके बाद कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 52 हो गई। जिला कलक्टर ने जारी सूचना में गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के पुनर्गठन के बाद चौमूं में भी नवसृजित पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही बताया है कि गोविन्दगढ़ में 27 और चौमूं पंचायत समिति में 25 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
गोविंदगढ़ में ये होंगी पंचायत
कलक्टर के प्रस्ताव के अनुसार गोविन्दगढ़ पंचायत समिति में आलीसर, अणतपुरा (चि.), आष्टी कलां, देवथला, भूतेड़ा, डोला का बास, धोबलाई, ढोढसर, गोविन्दगढ़, गुडलिया, हस्तेड़ा, खेजरोली, किशनपुरा, मलिकपुर, मण्ढा-भिंडा, नांगल गोविंद, नांगल कलां, नांगल कोजू, निवाणा, सांदरसर, सिंगोद खुर्द, सिंगोद कलां, आष्टी खुर्द, निन्दौला, हरदरामपुरा, नृसिंहपुरा, कंवरपुरा समेत 27 ग्राम पंचायतों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है।
चौमूं में ये पंचायतें
सूत्रों के अनुसार नवसृजित चौमूं पंचायत समिति में अमरपुरा, अणतपुरा(जै), चीथवाड़ी, फतेहपुरा, घिनोई, हाड़ौता, हाथनौदा, ईटावा-भोपजी, जयसिंहपुरा, जैतपुरा, जाटावाली, कालाडेरा, कुशलपुरा, लोहरवाड़ा, म्हारकलां, मोरीजा, नांगल भरड़ा, सामोद, टांकरड़ा, तिगरिया, उदयपुरिया, विजयङ्क्षसहपुरा, विमलपुरा, भोपावास, विशनपुरा चारणवास समेत 25 ग्राम पंचायतों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है।
31 अक्टूबर तक लेंगे आपत्तियां
राज्य सरकार के निर्देशों के बाद पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन के संबंध में तैयार प्रस्तावों के प्रारूप का पुन: प्रकाशन कर दिया गया है। जयपुर जिले में 8 नवीन पंचायत समितियां सहित 99 ग्राम पंचायतें बनना प्रस्तावित हैं। इनमें आंधी, तूंगा, किशनगढ़-रेनवाल, माधोराजपुरा, चौमूं, कोटखावदा, मौजमाबाद, जोबनेर को पंचायत समितियों में शामिल हैं। जयपुर जिले में अब 15 की जगह 23 पंचायत समितियां और 532 की जगह 631 ग्राम पंचायतें होंगी। 31 अक्टूबर तक प्रस्तावों पर आपत्तियां मांगी गई है। उसके बाद आपत्तियों पर निर्णय लेकर राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा।
Published on:
03 Oct 2019 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
