20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम अवैध जखीरा देख दंग रहे गए अधिकारी

जयपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम ने जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा खुर्द गांव में गेहूं व जौ की फसल के बीच क्यारियों में उगाई जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश कर 25 हजार अफीम के पौधे बरामद किए हैं। जिनका कुल वजन 155 किलो से अधिक है।

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Ashish Sikarwar

Mar 01, 2020

अफीम अवैध जखीरा देख दंग रहे गए अधिकारी

जयपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम ने जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा खुर्द गांव में गेहूं व जौ की फसल के बीच क्यारियों में उगाई जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश कर 25 हजार अफीम के पौधे बरामद किए हैं। जिनका कुल वजन 155 किलो से अधिक है।

जोबनेर. जयपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम ने जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा खुर्द गांव में गेहूं व जौ की फसल के बीच क्यारियों में उगाई जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश कर 25 हजार अफीम के पौधे बरामद किए हैं। जिनका कुल वजन 155 किलो से अधिक है। इस मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि पुलिस टीम ने शनिवार दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। देर रात तक कार्रवाई जारी रहने के कारण रविवार सुबह पूरे मामले का खुलासा किया।
एस.पी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से नशीले एवं मादक पदार्थों के उत्पादन व तस्करी रोकने व संगठित गिरोह के खिलाफ जारी मुहिम के तहत कारवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम, जोबनेर, रेनवाल, फुलेरा थाने की पुलिस ने भोजपुरा खुर्द गांव में एक खेत में उगाई जा रही अफीम की खेती पकड़ी है।
जब इसकी गणना की गई तो चौबीस हजार सात सौ आठ अफीम के पौधे मिले जिनका कुल वजन 154 किलो 800 ग्राम मिला। अवैध रूप से उगाई जा रही अफ ीम की खेती का हल्का पटवारी ने माप किया तो खेती तीस बाई पैतालिस वर्ग फ ीट में होना पाया गया। इस बारे में पुलिस ने भोजपुरा खुर्द निवासी दानाराम ककरालिया को गिरफ्तार किया है।

ऐसे दिया कारवाई को अंजाम
साइबर सैल प्रभारी रतनदीप को जोबनेर क्षेत्र में अवैध रूप से अफ ीम की खेती होने की सूचना प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की गई। इस पर पुलिस ने भोजपुरा खुर्द में दानाराम के खेत को देखा तो गेहूं व सरसों की फ सल के बीच क्यारियों में अफीम की पैदावार मिली। इस पर पटवारी को मौके पर बुलाकर खेत के स्वामित्व के बारे में जानकारी हासिल की गई। अभियुक्त ने बताया कि वह अफ ीम की खेती से लाखों रुपए कमाना चाहता था। उल्लेखनीय है कि जिले में पहली बार खेत में अवैध अफ ीम की खेती पकड़ी गई है।

ये थे टीम में शामिल
स्पेशल टीम में अति पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मणदास स्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक हाइवे यातायात सुलेश कुमारी, वृत्ताधिकारी सुनीलप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में फुलेरा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, रेनवाल थानाप्रभारी अनिलसिंह, कालाडेरा थानाप्रभारी धर्मसिंह, एएसआई जोबनेर रामचन्द्र सैनी, कैलाश शर्मा, रामस्वरूप, हरिनारायण, हंसराज, महेश समेत जोबनेर, रेनवाल, फु लेरा की पुलिस कार्रवाई के दौरान शामिल रही। जयपुर ग्रामीण एस.पी. शंकरदत्त शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने 39वीं बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। एसपी ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।