No video available
चंदवाजी. चंदवाजी थाना क्षेत्र में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग स्थित एक रिसोर्ट में पुलिस ने शनिवार रात छापा मारकर 63 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते पकड़ा। मामले में पुलिस ने रिसोर्ट संचालक तथा पार्टी आयोजक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। वहीं 63 युवक-युवतियों के कोटपा अधिनियम के तहत चालान काटे तथा नशीली सामग्री, हुक्का सहित प्रतिबंधित सामग्री बरामद की।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन नॉकआउट के तहत पुलिस को चंदवाजी थाना इलाके के लबाना में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग स्थित स्टोरीज ऑर्गेनिक फार्म रिसोर्ट में शनिवार रात युवक-युवतियों की ओर से रेव पार्टी करने की सूचना मिली। इस पर एएसपी (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनिया के सुपरविजन, चंदवाजी थाना प्रभारी हीरालाल सैनी व डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में शाहपुरा, मनोहरपुर, अमरसर, आंधी, रायसर, जमवारामगढ़ तथा महिला थाना जयपुर की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने रिसोर्ट पर दबिश दी और तेज आवाज में गाने बजाते, शराब पार्टी करते व हुक्का पीते हुए नशे की हालत में करीब 100 से डेढ़ सौ युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने पार्टी में शामिल 63 युवक-युवतियों के कोटपा अधिनियम के तहत चालान किए। पुलिस ने पार्टी के दौरान अवैध मादक पदार्थ स्मैक, शराब, अवैध हुक्का भी बरामद किया। पुलिस ने रिसोर्ट संचालक संजय लुहाड़िया (49) निवासी शिवाजी नगर थाना सोडाला जयपुर तथा पार्टी आयोजक हर्षवर्धन सैनी (39) निवासी शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13.39 ग्राम स्मैक, 7 हुक्का, पांच पाइप, आठ हुक्का फ्लेवर, बीयर की 506 बोतल, अंग्रेजी शराब की 17 बोतल सहित अन्य सामग्री जब्त की है।