
ऑनलाइन फोन बुक कराया, डिब्बा खोला तो फोन की जगह निकले गत्ते के टुकड़े
जयपुर. अगर आप किसी वेबसाइट से सामान बुक करा मंगा रहे है तो आपको सावधान होने की जरुरत है। आपके साथ में धोखा हो सकता है। ताजा मामला कुछ ऐसा ही जुड़ा हुआ है। कालवाड़ कस्बा निवासी एक युवक ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने के नाम पर 4 हजार की ठगी का शिकार हो गया। मंडाभोपावास निवासी दिनेश गुर्जर ने बताया कि उसने एक कंपनी से आए कॉल के बाद 13 हजार के मोबाइल को मात्र 4 हजार 500 रुपए में देने की बात होने पर मोबाइल बुक करवा दिया। कंपनी ने डाक के जरिए कालवाड़ पार्सल से मोबाइल भेजा। पार्सल खोलने से पहले उसने डाक विभाग को 4500 रुपए का भुगतान भी कर दिया और जब डिब्बा खोला तो वह खाली निकला। डिब्बे में गत्तों का कचरा भरा हुआ था। खाली डिब्बा देख युवक को ठगी का अहसास हुआ। इस संबंध में उसने संबधित कंपनी को शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई जबाब नहीं मिला।
इधर, डिब्बे में कपड़ा धोने का साबुन निकाला
ग्रेटर नोएडा. एक शख्स ने अमेजन साइट से एक मोबाइल बुक किया। साथ ही उन्होंने मोबाइल बुक करते समय ही क्रेडिट कार्ड से रुपये भी चुका दिए। उनके पास डिलिवरी बॉय पहुंचा। वह उन्हें पैकेट थमा करा चला गया। बाद में जब उन्होंने पैकेट खोला तो होश उड़ गए। पैकेट में मोबाइल की जगह साबुन निकाला। पीडि़त ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमेजन के निदेशक समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार विशाल त्यागी पुत्र नारायण प्रताप त्यागी ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में रहते हैं। उसने बताया कि 26 अक्टूबर को अमेजन की वेबसाइट से ऑनलाइन एक मोबाइल बुक कराया था। वेबसाइट पर मोबाइल की कीमत 15 हजार 99 रुपये थी। बताया गया है कि उसी दिन ही विशाल ने के्रडिट कार्ड से 15 हजार 99 रुपये का बिल पेमेंट कर दिया था। अब 27 अक्टूबर को हुबली पश्चिम बंगाल की तरफ से कंपनी का डिलीवरी बॉय अनिल पहुंचा था। अनिल उन्हें एक पैकेट दिया था। जब विशाल ने पैकेट खोला तो उसमें एक घडी और साुबन निकाला।
बाद में जब डिलीवरी बॉय से संपर्क किया तो उसने पैकेट कंपनी की तरफ से पैक होने की बात कहते हुए मामले से इंकार कर दिया। बाद में उन्होंने अमेजन के कस्टूमर केयर पर कॉल कर मामले में हेल्प लेनी चाहिए। आरोप है कि उनकी तरफ से भी कोई मदद नहीं की गई। बाद में पीडि़त ने पुलिस से गुहार लगाई थी। बिसरख पुलिस ने अमित अग्रवाल, प्रदीप कुमार, रविश अग्रवाल और डिलीवरी बॉय अनिल के मामला दर्ज किया है।
Published on:
17 Dec 2019 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
