सिंवारमोड़ (जयपुर)। नौपता खत्म होने के बाद भी गर्मी के तेवर कम नहीं हुए हैं। बुधवार को भी पारा 45 डिग्री के पार रहा। दोपहर करीब ढाई बजे चिलचिलाती धूप के बीच सिरसी रोड के निमेड़ा गांव स्थित विनायक सिटी की सड़क पर पापड़ रखा गया जो करीब 25 मिनट में सिक गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भीषण गर्मी लोग किस तरह पसीज रहे हैं। गर्मी में कूलर, पंखे भी फेल हो गए हैं। सड़कों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा वहीं बाजारों में दुकानदार दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते देखे गए। दुपाहिया वाहन चालक गर्मी से बचने के लिए सिर व मुंह ढंककर निकले।