श्रीगंगानगर-बान्द्रा ट्रेन का फुलेरा होते हुए किया रूट बदलाव
चौमूं.
श्रीगंगानगर-बान्द्रा तक चलने वाली ट्रेन का रूट रींगस से फुलेरा रूट पर डायवर्ट किए जाने से चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह रेलयात्रियों का रेलवे प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और पटरियों पर उतरकर करीब आधा घंटा तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब आधा घंटा तक सीकर-जयपुर तक चलने वाली डेमू ट्रेन रूकी रही। अचानक रेलयात्रियों की ओर से पटरियों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए जाने से रेलवे स्टेशन कर्मचारियों एवं थाना पुलिस में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस एवं स्टेशन मास्टर ने समझाइश कर रेलयात्रियों को पटरियों से हटाया। तब जाकर डेमू ट्रेन आधे घंटे की देरी से रवाना हो पाई।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर-बान्द्रा तक चलने वाली ट्रेन चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन होकर जयपुर पहुंच रही थी, लेकिन सोमवार को उक्त ट्रेन का रूट रींगस से फुलेरा होते हुए परिवर्तन कर दिया। जयपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे दैनिक यात्रियों को सूचना मिली तो गुस्सा हो गए। उन्होंने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते यात्री स्टेशन के सामने रेल पटरियों पर जा पहुंचे और सीकर से जयपुर जा रही डेमू ट्रेन के आगे बैठ गए। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी देरी की वजह से परेशान होना पड़ा। विरोध कर रहे यात्रियों का कहना था कि इस ट्रेन में भी यात्रीभार के अनुसार डिब्बे कम है। इससे चौमूं क्षेत्र के रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है।(कासं./निसं.)
1 हजार से अधिक यात्री करते आवाजाही
विरोध कर रहे यात्रियों का कहना था कि चौमूं-रेलवे स्टेशन से हर दिन 1 हजार से अधिक यात्री जयपुर तक आवाजाही करते है। अचानक रेलवे प्रशासन की ओर से श्रीगंगानगर-बान्द्रा टे्रन का रूट परिवर्तन करना गलत है। पहले इसी सूचना भी नहीं दी गई। इससे चौमूं इलाके के दैनिक सहित अन्य यात्रियों के सामने समस्या खडी हो गई है। वर्तमान में चल रही डेमू ट्रेन में भी यात्रीभार की तुलना में डिब्बे नहीं है।
रेलवे मंडल प्रबंधक से गुहार
रेलयात्री संघ एकीकृत चौमूं-सामोद के अध्यक्ष कालूराम निठारवाल व कोषाध्यक्ष नानूराम पंडा सहित कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेन का रूट बदलने और डेमू डिब्बों की कम संख्या के कारण नौकरीपेशा लोग और जयपुर में पढने वाले विद्यार्थी सहित अन्य यात्री परेशान रहेंगे। उन्होंने रेलवे मंडल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। यात्रियों ने रूट परिवर्तन के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
इनका कहना है—
जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म एक और दो पर रेलवे प्रबंधक की ओर से काम चल रहा है। इसको लेकर श्रीगंगानगर-बान्द्रा ट्रेन का रूट बदला है। करीब एक माह से समय तक रूट बदलाव रहेगा।
–अरूण कुमार, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन चौमूं-सामोद।