No video available
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सैनी समाज के होली स्नेह मिलन समारोह में की शिरकत
चौमूंं
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चौमूं में जयपुर-सीकर हाईवे पर आरचन्द्रा होटल में सैनी समाज के होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे। समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान का हरियाणा से रोटी-बेटी का रिश्ता है। आपके द्वारा किया सम्मान उनके लिए अनमोल उपहार है। इस सम्मान को ऊंचा रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की धरा है। राजस्थान व हरियाणा भौगोलिक सीमाओं के लिए सीमित नहीं है। बल्कि सांस्क्ृतिक पंरपरा एवं आपसी भाईचारे से जुड़ा है। संबोधन में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी याद करते हुए कहा कि उनके पुराने मित्र है और विकास के मुद्दों पर चर्चा होती रहती है। उन्होंने समाज के लोगों को मन मुटाव भुलाकर एकजुट रहने का संदेश दिया। यहां आज एकजुट होकर समाज की प्रगति विकास व समृद्धि के लिए एकत्र हुए है। उन्होंने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और आयोजक रामचन्द्र सैनी, होटल निदेशक मुकेश सैनी, व जयकिशन सैनी की भी समाजहित में कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर पीठ थपथपाई।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने समाजबंधुओं से कहा कि समाजोत्थान के लिए शिक्षा की अलख जगानी होगी। शिक्षा से समाज का विकास पथ पर अग्रसर होता है। इस दौरान राजसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी, पूर्व विधायक चौमूं भगवान सहाय सैनी, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा, नगर परिषद सभापति विष्णुकुमार सैनी ने भी संबोधित किया। समारोह में चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सैनी समाज को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। समारोह में चौमूं विधानसभा के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।(कासं./निसं.)
समाज ने 101 किलो की पहनाई माला
समारोह में आयोजक रामचंद्र सैनी, मुकेश कुमार सैनी व जयकिशन सैनी के नेतृत्व में अतिथियों का सम्मान किया गया। समारोह में सैनी समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि हरियाणा सीएम सैनी का चौमूं सैनी समाज के अध्यक्ष हीरालाल पां‘या के नेतृत्व में भी 101 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीश्याम सैनी सरोवर अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में भी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री सैनी का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया गया। मंच पर समाज के लोगों की ओर से सम्मान के लिए कतार लगी रही।
दोपहर 1.35 पहुंचे सीएम
सीएम सैनी दोपहर 1.35 बजे हाडौता हैलीपेड पर पहुंचे। यहां समाज के कैलाशराज सैनी के नेतृत्व में भी सम्मान किया गया। इसके बाद सीएम कार से सभास्थल जयपुर-सीकर हाईवे पर 2 बजे आरचन्द्रा होटल पहुंचे। सीएम ने करीब 25 मिनट तक संबोधित किया।